ETV Bharat / sitara

सेलिब्रिटियों को खास नहीं मानती हैं विदरस्पून - रीज विदरस्पून

एक्ट्रेस रीज विदरस्पून ने अपनी अतीत की गलतियों के बारे में बात की साथ ही यह बताया कि वह क्यों ऐसा मानती हैं कि प्रतिभा किसी को अच्छा इंसान नहीं बनाती है.

Reese witerspoon, Reese witerspoon doesnt find celebrities special, रीज विदरस्पून, सेलिब्रिटियों को खास नहीं मानती हैं विदरस्पून
सेलिब्रिटियों को खास नहीं मानती हैं विदरस्पून
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 1:05 PM IST

लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री रीज विदरस्पून का मानना है कि सेलिब्रिटी कोई स्पेशल लोग नहीं होते हैं.एक रिपोर्ट के अनुसार, जमीला जामिल के पोडकास्ट 'आई वेह' पर अभिनेत्री ने अपनी अतीत की गलतियों के बारे में बात की साथ ही यह बताया कि वह क्यों ऐसा मानती हैं कि प्रतिभा किसी को अच्छा इंसान नहीं बनाती है.

प्रकाशन के अनुसार, रीज और उनके पति जिम टोथ को 2013 में नशे में गाड़ी चलाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था.

अभिनेत्री ने कहा, "मैंने वास्तव में कुछ बेवकूफियां की हैं. यह बहुत शर्मनाक था.. लेकिन, आप जानते हैं कि इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं खुली हवा में सांस ले रही हूं. मैंने गलत फैसले लिए. मैंने अच्छे निर्णय भी लिए. मैं सिर्फ एक इंसान हूं."

अभिनेत्री ने आगे कहा, "हम सभी एक-दूसरे के समान हैं और हम सभी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारी विशेषता क्या है. मेरी विशेषता स्टोरीटेलिंग है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं एक खास व्यक्ति हूं. प्रतिभा आपको एक अच्छा इंसान नहीं बनाती है."

पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान एंजाइटी से संघर्ष कर रहीं एली गोल्डिंग

(इनपुट-आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री रीज विदरस्पून का मानना है कि सेलिब्रिटी कोई स्पेशल लोग नहीं होते हैं.एक रिपोर्ट के अनुसार, जमीला जामिल के पोडकास्ट 'आई वेह' पर अभिनेत्री ने अपनी अतीत की गलतियों के बारे में बात की साथ ही यह बताया कि वह क्यों ऐसा मानती हैं कि प्रतिभा किसी को अच्छा इंसान नहीं बनाती है.

प्रकाशन के अनुसार, रीज और उनके पति जिम टोथ को 2013 में नशे में गाड़ी चलाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था.

अभिनेत्री ने कहा, "मैंने वास्तव में कुछ बेवकूफियां की हैं. यह बहुत शर्मनाक था.. लेकिन, आप जानते हैं कि इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं खुली हवा में सांस ले रही हूं. मैंने गलत फैसले लिए. मैंने अच्छे निर्णय भी लिए. मैं सिर्फ एक इंसान हूं."

अभिनेत्री ने आगे कहा, "हम सभी एक-दूसरे के समान हैं और हम सभी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारी विशेषता क्या है. मेरी विशेषता स्टोरीटेलिंग है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं एक खास व्यक्ति हूं. प्रतिभा आपको एक अच्छा इंसान नहीं बनाती है."

पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान एंजाइटी से संघर्ष कर रहीं एली गोल्डिंग

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.