वॉशिंगटनः रैपर ट्रे सावेज (Tray Savage) जिन्हें शुक्रवार को शिकागो में गोली मारी गई थी उनकी गहरी चोट की वजह से जान चली गई. वह 26 साल के थे.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कुक काउंटी कंट्री मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस के एक स्पोकपर्सन ने कंफर्म किया कि सावेज - जिनका असली नाम केनट्रे यंग (Kentray Young) है- अपने चोटों की वजह से उनका शुक्रवार को उनका निधन हुआ.
शिकागो के स्थानीय अखबार के मुताबिक 26 वर्षीय रैपर को चाथम में करीब सुबह के 11 बजे अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ कर आने के बाद गले और कंधे में गोली मारी गई थी.
पुलिस के कथन को बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया, 'गोली लगने के बाद भी सावेज अपनी गाड़ी लगातार चला रहे थे, जब तक उनकी कार रूकी उससे पहले वो तीन गाड़ियों को ठोक चुके थे. उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया.'
प्रशासन के मुताबिक, क्राइम सीन पर मौजूद गवाहों के मुताबिक उन्होंने एक 'सफेद एसयूवी शायद माजदा (Mazda) को क्रैश वाली दिशा से तेजी से दूर जाते हुए देखा.'
पढ़ें- 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' अभिनेता इयान होल्म का निधन
इस घटना की अभी क्षेत्र को दो डिटेक्टिव जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक कोई भी संदिग्ध नहीं है.
(इनपुट्स- एएनआई)