नई दिल्लीः क्या 'गेम ऑफ थ्रोन्स' स्टार एमिलिया क्लार्क नया साल इंडिया में सेलिब्रेट कर रही हैं? क्या वह दिल्ली में मौजूद हैं? जबसे पैपराजी ने एक तस्वीर शेयर की है, तब से इंटरनेट पर इसी तरह के सवाल चक्कर काट रहे हैं. फोटोग्राफर ने फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि 'मदर ऑफ ड्रैगन्स' ने अपनी मां के साथ जयपुर में नया साल मनाया है.
इस तस्वीर को मुंबई-आधारित फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
फोटोग्राफर ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, '#गेम ऑफ थ्रोन्स अभिनेत्री #एमिलिया क्लार्क को @shreyaanbathla द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. उन्हें अपनी मां के साथ तब देखा गया जब वह दिल्ली के लिए एयर एशिया की फ्लाइट पकड़ रही थीं. यह उनका इंडिया में दूसरा ट्रिप होगा, इससे पहले भी अभिनेत्री इंडिया की यात्रा कर चुकी हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम @emilia_clarke हैंडल पर शेयर की थीं. लेकिन वह सादगी पसंद हैं न कि शानो शौकत और लग्जरी में रहने वालीं और वैसी ही तस्वीरें उन्होंने पोस्ट की थीं.
हालांकि, तस्वीर में एमिलिया का चेहरा नहीं दिख रहा है. फोटो में सिर्फ दो महिलाएं दिख रही हैं जिन्होंने कैमरे की तरफ अपनी पीठ कर रखी है.
पढ़ें- फैज को 'एंटी-हिंदू' कहना फिजूल और मजाकिया हैः जावेद अख्तर
पिछले अगस्त में, क्लार्क अपनी 'जीओटी' को-स्टार रोज लेसली के साथ इंडिया आई थीं. अभिनेत्री ने अपने इंडिया अनुभव को दिमाग पलट देने वाला कहा था.
अभिनेत्री ने पॉपुलर फैंटेसी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स'(GoT) में डेनेरियस टारगेरियन का कैरेक्टर प्ले किया था, उन्होंने रोज लेसली के साथ जिन्होंने शो में यिगरीट का किरदार किया था, अपने इंस्टाग्राम पर ऋषिकेश, उत्तराखंड आदि की तस्वीरें शेयर की थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इनपुट्स- आईएएनएस