लॉस एंजेलिसः अभिनेत्री रेनी ज़ेल्वेगर को 92वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह के दौरान बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है. यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'जूडी' में दमदार अभिनय के लिए दिया गया है. यह फिल्म अभिनेत्री और सिंगर जूडी गारलैंड की बायोपिक है. इस कैटेगरी में वह अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन और स्कार्लेट जोहानसन के साथ नॉमिनेट हुई थीं.
रविवार रात को आयोजित समारोह में स्टेज पर आने के दौरान अभिनेत्री ने कहा, 'यह बीता साल बहुत अच्छा, यादगार रहा है, जो हमारे नायकों ने हमें एकजुट किया.'
-
#Oscars Moment: Renée Zellweger wins Best Actress for her work in @JudyGarlandFilm. pic.twitter.com/ZkciWT0d2u
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Oscars Moment: Renée Zellweger wins Best Actress for her work in @JudyGarlandFilm. pic.twitter.com/ZkciWT0d2u
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020#Oscars Moment: Renée Zellweger wins Best Actress for her work in @JudyGarlandFilm. pic.twitter.com/ZkciWT0d2u
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'जब हम अपने नायकों की ओर देखते हैं, तो सच में लगता है कि वे भी मायने रखते हैं.'
पढे़ं- ऑस्कर्स 2020 : हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में इन्होंने जीते खिताब
उनके लिए उन नायकों में गारलैंड और ज़ेल्वेगर शामिल हैं.
इस फिल्म में गारलैंड और उनकी जिंदगी के आखिरी साल के सफर को दिखाया गया है जब वह अपने स्टेज करियर के लिए ब्रिटेन चली जाती हैं. इसमें उनकी शुरुआती सफलता के साथ ही दिखाया गया है कि उनके साथ क्या होता है जब उनका स्वास्थ्य खराब हो जाता है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)