ETV Bharat / sitara

92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स: जोकर के नाम 11 नॉमिनेशंस, पैरासाइट ने रचा इतिहास - ऑस्कर अवॉर्ड्स नामांकन लिस्ट

सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ऑस्कर 2020 के नॉमिनेशंस की लिस्ट जारी कर दी गई है. 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस में इस बार जोकर, वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड, और दि आइरिशमैन जैसी फिल्‍मों ने धूम मचाई है.

Oscar Nominations 2020
Oscar Nominations 2020
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 9:07 AM IST

लॉस एंजेलिस: अगले महीने होने वाले सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर की नॉमिनेशंस लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में बेस्ट फिल्म, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर जैसी कई कैटेगरीज शामिल हैं.

बेस्ट फिल्म: ऑस्कर 2020 में फिल्म 'जोकर' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' ने काफी नॉमिनेशन्स हासिल किए हैं और ये दोनों फिल्में कई ऑस्कर अवॉर्ड्स की दावेदार बनी हुई हैं.

'जोकर' को सबसे अधिक 11 नॉमिनेशंस मिले हैं. वहीं फिल्म 'दि आइरिशमैन', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' और '1917' जैसी फिल्मों को 10 नॉमिनेशंस मिले हैं. फिल्म 'मैरिज स्टोरी', 'पैरासाइट', 'लिटिल वूमेन' और 'जोजो रैबिट' को 6-6 नॉमिनेशंस हासिल हुए हैं. इसके अलावा फिल्म 'फोर्ड vs फरारी' को 4 नॉमिनेशंस मिले हैं.

बेस्ट एक्टर: बेस्ट लीडिंग एक्टर्स की श्रेणी में एन्टोनियो बैंडर्स को 'पेन एंड ग्लोरी' के लिए, लियोनार्डो डिकैप्रियो को 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए, एडम ड्राइवर को 'मैरिज स्टोरी' के लिए, जोक्विन फीनिक्स को 'जोकर' के लिए और जॉनथन पर्सी को 'दी टू पोप्स' के लिए नॉमिनेट किया गया.
बेस्ट एक्ट्रेस: इस लिस्ट में नॉमिनेट होने वाली अभिनेत्रियों की बात करें तो चार्लीज थेरॉन को 'बॉम्बशेल' के लिए, स्कार्लेट जोहानसन को 'मैरिज स्टोरी' के लिए, सिंथिया एरीवो को 'हैरियट' के लिए Saoirse Ronan को 'लिटिल वूमेन' और Renee Zellweger को 'Judy' के लिए नॉमिनेट किया गया है.
बेस्ट डायरेक्टर: बेस्ट डायरेक्शन में नॉमिनेट होने वाली फिल्मों और उनके निर्देशकों की बात करें जिन्हें इस साल अकेडमी अवॉर्ड की इस श्रेणी में शामिल किया गया है. वह हैं- 'दि आइरिशमैन' के लिए मार्टिन स्कॉर्सेस, 'जोकर' के लिए टोड फिलिप्स, '1917' के लिए सैम मेंड्स, 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए क्वेंटिन टारनटिनो और 'पैरासाइट' के लिए बॉन्ग जोन हो.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर(मेल ): एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेट होने वाले कलाकारों में टॉम हैंक्स को 'ए ब्यूटीफुल डे इन नेबरहुड' के लिए, एल पचीनो को 'दि आइरिशमैन के लिए', जो पेस्की को 'दी आइरिशमैन के लिए', ब्रैड पिट को 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए और एंथनी हॉपकिन्स को 'दी टू पोप्स' के लिए नॉमिनेट किया गया है.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर(फीमेल ): 92वें ऑस्कर अवॉर्डस में एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल कैटेगरी के लिए नॉमिनेट होने वाले कलाकारों में मार्गेट रॉबी को 'बॉम्बशेल' के लिए, स्कार्लेट जोहानसन को 'मैरिज स्टोरी' के लिए, केथी बेट्स को 'रिचर्ड ज्वेल' के लिए, Laura dern को 'मैरिज स्टोरी' के लिए और फ्लोरेंस पुघ को 'लिटिव वुमेन' के लिए नॉमिनेट किया गया है.
इसी के साथ बेस्ट एनिमेटेड फीचर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट साउंड एडिंटिंग एंड मिक्सिंग, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर, बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग, बेस्ट मेकअप एंड हेयर, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट विजुअल इफेक्ट की श्रेणी में भी कई फिल्मों को नामांकित किया गया.
बता दें कि भारत की ओर से फ़िल्म 'गली बॉय' की भी ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री हुई थी. लेकिन फिल्म टॉप फिल्मों में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रही और पहले ही रेस से बाहर हो गई.

लॉस एंजेलिस: अगले महीने होने वाले सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर की नॉमिनेशंस लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में बेस्ट फिल्म, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर जैसी कई कैटेगरीज शामिल हैं.

बेस्ट फिल्म: ऑस्कर 2020 में फिल्म 'जोकर' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' ने काफी नॉमिनेशन्स हासिल किए हैं और ये दोनों फिल्में कई ऑस्कर अवॉर्ड्स की दावेदार बनी हुई हैं.

'जोकर' को सबसे अधिक 11 नॉमिनेशंस मिले हैं. वहीं फिल्म 'दि आइरिशमैन', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' और '1917' जैसी फिल्मों को 10 नॉमिनेशंस मिले हैं. फिल्म 'मैरिज स्टोरी', 'पैरासाइट', 'लिटिल वूमेन' और 'जोजो रैबिट' को 6-6 नॉमिनेशंस हासिल हुए हैं. इसके अलावा फिल्म 'फोर्ड vs फरारी' को 4 नॉमिनेशंस मिले हैं.

बेस्ट एक्टर: बेस्ट लीडिंग एक्टर्स की श्रेणी में एन्टोनियो बैंडर्स को 'पेन एंड ग्लोरी' के लिए, लियोनार्डो डिकैप्रियो को 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए, एडम ड्राइवर को 'मैरिज स्टोरी' के लिए, जोक्विन फीनिक्स को 'जोकर' के लिए और जॉनथन पर्सी को 'दी टू पोप्स' के लिए नॉमिनेट किया गया.
बेस्ट एक्ट्रेस: इस लिस्ट में नॉमिनेट होने वाली अभिनेत्रियों की बात करें तो चार्लीज थेरॉन को 'बॉम्बशेल' के लिए, स्कार्लेट जोहानसन को 'मैरिज स्टोरी' के लिए, सिंथिया एरीवो को 'हैरियट' के लिए Saoirse Ronan को 'लिटिल वूमेन' और Renee Zellweger को 'Judy' के लिए नॉमिनेट किया गया है.
बेस्ट डायरेक्टर: बेस्ट डायरेक्शन में नॉमिनेट होने वाली फिल्मों और उनके निर्देशकों की बात करें जिन्हें इस साल अकेडमी अवॉर्ड की इस श्रेणी में शामिल किया गया है. वह हैं- 'दि आइरिशमैन' के लिए मार्टिन स्कॉर्सेस, 'जोकर' के लिए टोड फिलिप्स, '1917' के लिए सैम मेंड्स, 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए क्वेंटिन टारनटिनो और 'पैरासाइट' के लिए बॉन्ग जोन हो.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर(मेल ): एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेट होने वाले कलाकारों में टॉम हैंक्स को 'ए ब्यूटीफुल डे इन नेबरहुड' के लिए, एल पचीनो को 'दि आइरिशमैन के लिए', जो पेस्की को 'दी आइरिशमैन के लिए', ब्रैड पिट को 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए और एंथनी हॉपकिन्स को 'दी टू पोप्स' के लिए नॉमिनेट किया गया है.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर(फीमेल ): 92वें ऑस्कर अवॉर्डस में एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल कैटेगरी के लिए नॉमिनेट होने वाले कलाकारों में मार्गेट रॉबी को 'बॉम्बशेल' के लिए, स्कार्लेट जोहानसन को 'मैरिज स्टोरी' के लिए, केथी बेट्स को 'रिचर्ड ज्वेल' के लिए, Laura dern को 'मैरिज स्टोरी' के लिए और फ्लोरेंस पुघ को 'लिटिव वुमेन' के लिए नॉमिनेट किया गया है.
इसी के साथ बेस्ट एनिमेटेड फीचर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट साउंड एडिंटिंग एंड मिक्सिंग, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर, बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग, बेस्ट मेकअप एंड हेयर, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट विजुअल इफेक्ट की श्रेणी में भी कई फिल्मों को नामांकित किया गया.
बता दें कि भारत की ओर से फ़िल्म 'गली बॉय' की भी ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री हुई थी. लेकिन फिल्म टॉप फिल्मों में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रही और पहले ही रेस से बाहर हो गई.
Intro:Body:

लॉस एंजेलिस: अगले महीने होने वाले सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर की नॉमिनेशंस लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में बेस्ट फिल्म, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर जैसी कई कैटेगरीज शामिल हैं.

बेस्ट फिल्म: ऑस्कर 2020 में फिल्म 'जोकर' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' ने काफी नॉमिनेशन्स हासिल किए हैं और ये दोनों फिल्में कई ऑस्कर अवॉर्ड्स की दावेदार बनी हुई हैं.

'जोकर' को सबसे अधिक 11 नॉमिनेशंस मिले हैं. वहीं फिल्म 'दि आइरिशमैन', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' और '1917' जैसी फिल्मों को 10 नॉमिनेशंस मिले हैं. फिल्म 'मैरिज स्टोरी', 'पैरासाइट', 'लिटिल वूमेन' और 'जोजो रैबिट' को 6-6 नॉमिनेशंस हासिल हुए हैं. इसके अलावा फिल्म 'फोर्ड vs फरारी' को 4 नॉमिनेशंस मिले हैं.

बेस्ट एक्टर: बेस्ट लीडिंग एक्टर्स की श्रेणी में एन्टोनियो बैंडर्स को 'पेन एंड ग्लोरी' के लिए, लियोनार्डो डिकैप्रियो को 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए, एडम ड्राइवर को 'मैरिज स्टोरी' के लिए, जोक्विन फीनिक्स को 'जोकर' के लिए और जॉनथन पर्सी को 'दी टू पोप्स' के लिए नॉमिनेट किया गया.

बेस्ट एक्ट्रेस:  इस लिस्ट में नॉमिनेट होने वाली अभिनेत्रियों की बात करें तो चार्लीज थेरॉन को 'बॉम्बशेल' के लिए, स्कार्लेट जोहानसन को 'मैरिज स्टोरी' के लिए, सिंथिया एरीवो को 'हैरियट' के लिए Saoirse Ronan को 'लिटिल वूमेन' और Renee Zellweger को 'Judy' के लिए नॉमिनेट किया गया है.

बेस्ट डायरेक्टर: बेस्ट डायरेक्शन में नॉमिनेट होने वाली फिल्मों और उनके निर्देशकों की बात करें जिन्हें इस साल अकेडमी अवॉर्ड की इस श्रेणी में शामिल किया गया है. वह हैं- 'दि आइरिशमैन' के लिए मार्टिन स्कॉर्सेस, 'जोकर' के लिए टोड फिलिप्स, '1917' के लिए सैम मेंड्स, 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए क्वेंटिन टारनटिनो और 'पैरासाइट' के लिए बॉन्ग जोन हो.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर(मेल ): एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेट होने वाले कलाकारों में टॉम हैंक्स को 'ए ब्यूटीफुल डे इन नेबरहुड' के लिए, एल पचीनो को 'दि आइरिशमैन के लिए', जो पेस्की को 'दी आइरिशमैन के लिए', ब्रैड पिट को 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए और एंथनी हॉपकिन्स को 'दी टू पोप्स' के लिए नॉमिनेट किया गया है.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर(फीमेल ): 92वें ऑस्कर अवॉर्डस में एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल कैटेगरी के लिए नॉमिनेट होने वाले कलाकारों में मार्गेट रॉबी को 'बॉम्बशेल' के लिए, स्कार्लेट जोहानसन को 'मैरिज स्टोरी' के लिए, केथी बेट्स को 'रिचर्ड ज्वेल' के लिए, Laura dern को 'मैरिज स्टोरी' के लिए और फ्लोरेंस पुघ को 'लिटिव वुमेन' के लिए नॉमिनेट किया गया है.

इसी के साथ बेस्ट एनिमेटेड फीचर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट फॉरेन फीचर फिल्म, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट साउंड एडिंटिंग एंड मिक्सिंग, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर, बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग, बेस्ट मेकअप एंड हेयर, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट विजुअल इफेक्ट की श्रेणी में भी कई फिल्मों को नामांकित किया गया.

बता दें कि भारत की ओर से फ़िल्म 'गली बॉय' की भी ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री हुई थी. लेकिन फिल्म टॉप फिल्मों में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रही और पहले ही रेस से बाहर हो गई.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.