लॉस एंजेलिस: अमेरिकी अभिनेता ब्रैड पिट ने फिल्म निर्माता क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' में स्टंटमैन क्लिफ बूथ का किरदार निभाने के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अपने नाम किया. हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी स्पीच में उन्होंने ट्रंप महाभियोग मुकदमे के दौरान पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की गवाही को ब्लॉक किए जाने की बात का जिक्र किया.
एक्टिंग के लिए अपना पहला ऑस्कर जीतने के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया कि मेरे पास यहां केवल 45 सेकेंड है, जो कि सीनेट द्वारा जॉन बोल्टन को दिए समय की तुलना में 45 सेकेंड अधिक है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं सोच रहा हूं कि शायद क्वेंटिन इसके बारे में एक फिल्म करें .. अंत में, एडल्ट सही काम करते हैं.'
-
#Oscars Moment: Brad Pitt wins Best Supporting Actor for @OnceInHollywood pic.twitter.com/TSGjMB3v8P
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Oscars Moment: Brad Pitt wins Best Supporting Actor for @OnceInHollywood pic.twitter.com/TSGjMB3v8P
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020#Oscars Moment: Brad Pitt wins Best Supporting Actor for @OnceInHollywood pic.twitter.com/TSGjMB3v8P
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
टारनटिनो के सम्मान में उन्होंने आगे कहा, 'आप ओरिजनल हैं. फिल्म इंडस्ट्री आपके बिना एक बहुत ही बंजर जगह होगी.'
पढ़ें- ऑस्कर्स 2020 : हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में इन्होंने जीते खिताब
उन्होंने स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्डस, बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब्स में सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार भी जीता था.
पिट ने इससे पहले एक निमार्ता के रूप में ऑस्कर जीता था जब फिल्म '12 इयर्स अ स्लेव' ने 2014 में बेस्ट पिक्चर का अवार्ड अपने नाम किया था.
(इनपुट्स- आईएएनएस)