ETV Bharat / sitara

'नो टाइम टू डाई' ट्रेलर रिलीजः डेनियल क्रेग ने एक आखिरी बार किया कमाल - नो टाइम टू डाई ट्रेलर रिलीज

ट्रेलर में क्रेग का खतरनाक और इंटेंस बॉन्ड अवतार नजर आ रहा है, एस्टन मार्टिन ने क्यू(बेन विशॉ) का किरदार किया है. नाओमी हैरिस फिल्म में मनीपेनी के कैरेक्टर में वापस आ रहीं हैं और रैल्फ फिएनीस बतौर एम.

No Time To Die trailer out
No Time To Die trailer out
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:58 PM IST

मुंबईः अपकमिंग जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' का ऑफिशियल ट्रेलर फाइनली बुधवार को रिलीज हो गया है, और डेनियल क्रेग को देखकर लगता है कि वह अपने आखिरी एजेंट 007 रिलीज में फैंस को विंटेज स्टाइल का हार्डकोर एक्शन दिखाने वाले हैं.

ऑफिशियल जेम्स बॉन्ड ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया, 'बॉन्ड... जेम्स बॉन्ड- ..नो टाइम टू डाई का पहला ट्रेलर यह रहा.. सिनेमाघरों में, अप्रैल 2020 को.'

दो मिनट, छत्तीस सेकेंड का ट्रेलर, फिल्म के सोशल मीडिया हब में रिलीज हुई जिसमें यूट्यूब भी शामिल है. इसमें क्रेग का खतरनाक और इंटेंस बॉन्ड अवतार नजर आ रहा है, एस्टन मार्टिन ने क्यू(बेन विशॉ) का किरदार किया है. नाओमी हैरिस फिल्म में मनीपेनी के कैरेक्टर में वापस आ रहीं हैं और रैल्फ फिएनीस बतौर एम.

ट्रेलर में क्रिस्टॉफर वॉल्ट्ज का बतौर अर्नस्ट स्टाव्रो ब्लोफेल्ड के रूप की हल्की सी झलक दी गई है, जो कि लास्ट बॉन्ड फिल्म के आखिर में नजर आए थे.

ट्रेलर के खत्म होने से 20 सेकेंड पहले रैमी मलिक फिल्म के विलन सैफिन के तौर पर धासूं अपीयरेंस देते हैं. बॉन्ड सैफिन को कहते हैं, 'इतिहास आदमी जैसा नहीं है जो भगवान के साथ खेलता है.'

पढ़ें- आशा पारेख ने कभी नहीं की शादी, जाने क्यों?

यह पांचवीं बार है जब क्रेग ने जेम्स बॉन्ड का रोल प्ले किया है. अभिनेता ने शुरूआत 2006 में 'कसीनो रॉयल' से की थी और फिर उसके बाद 'क्वांटम ऑफ सोलेस'(2008), 'स्काईफॉल'(2012) और 'स्पेक्ट्रे'(2015) में 007 के करिदार में नजर आए.

'फ्लीबैग' स्टार फीबी वॉलर-ब्रिज बॉन्ड फिल्म के को-राइटर्स में से एक हैं, जो कि अप्रैल 2020 में रिलीज होने जा रही है.

'नो टाइम टू डाई' बॉन्ड की 25वीं फिल्म है, और इसे डायरेक्ट किया है नए समय के मेवेरिक और एमी विनर कैरी जोजी फुकूनागा ने, जिन्होंने असली डिटेक्टिव पर फिल्में बनाने के लिए नाम कमाया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
क्रेग ने फीमेल बॉन्ड भी इंट्रोड्यूस किया है, जिसे निभाया है लशाना लिंच ने.

मुंबईः अपकमिंग जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' का ऑफिशियल ट्रेलर फाइनली बुधवार को रिलीज हो गया है, और डेनियल क्रेग को देखकर लगता है कि वह अपने आखिरी एजेंट 007 रिलीज में फैंस को विंटेज स्टाइल का हार्डकोर एक्शन दिखाने वाले हैं.

ऑफिशियल जेम्स बॉन्ड ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया, 'बॉन्ड... जेम्स बॉन्ड- ..नो टाइम टू डाई का पहला ट्रेलर यह रहा.. सिनेमाघरों में, अप्रैल 2020 को.'

दो मिनट, छत्तीस सेकेंड का ट्रेलर, फिल्म के सोशल मीडिया हब में रिलीज हुई जिसमें यूट्यूब भी शामिल है. इसमें क्रेग का खतरनाक और इंटेंस बॉन्ड अवतार नजर आ रहा है, एस्टन मार्टिन ने क्यू(बेन विशॉ) का किरदार किया है. नाओमी हैरिस फिल्म में मनीपेनी के कैरेक्टर में वापस आ रहीं हैं और रैल्फ फिएनीस बतौर एम.

ट्रेलर में क्रिस्टॉफर वॉल्ट्ज का बतौर अर्नस्ट स्टाव्रो ब्लोफेल्ड के रूप की हल्की सी झलक दी गई है, जो कि लास्ट बॉन्ड फिल्म के आखिर में नजर आए थे.

ट्रेलर के खत्म होने से 20 सेकेंड पहले रैमी मलिक फिल्म के विलन सैफिन के तौर पर धासूं अपीयरेंस देते हैं. बॉन्ड सैफिन को कहते हैं, 'इतिहास आदमी जैसा नहीं है जो भगवान के साथ खेलता है.'

पढ़ें- आशा पारेख ने कभी नहीं की शादी, जाने क्यों?

यह पांचवीं बार है जब क्रेग ने जेम्स बॉन्ड का रोल प्ले किया है. अभिनेता ने शुरूआत 2006 में 'कसीनो रॉयल' से की थी और फिर उसके बाद 'क्वांटम ऑफ सोलेस'(2008), 'स्काईफॉल'(2012) और 'स्पेक्ट्रे'(2015) में 007 के करिदार में नजर आए.

'फ्लीबैग' स्टार फीबी वॉलर-ब्रिज बॉन्ड फिल्म के को-राइटर्स में से एक हैं, जो कि अप्रैल 2020 में रिलीज होने जा रही है.

'नो टाइम टू डाई' बॉन्ड की 25वीं फिल्म है, और इसे डायरेक्ट किया है नए समय के मेवेरिक और एमी विनर कैरी जोजी फुकूनागा ने, जिन्होंने असली डिटेक्टिव पर फिल्में बनाने के लिए नाम कमाया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
क्रेग ने फीमेल बॉन्ड भी इंट्रोड्यूस किया है, जिसे निभाया है लशाना लिंच ने.
Intro:Body:

'नो टाइम टू डाई' ट्रेलर रिलीजः डेनियल क्रेग ने एक आखिरी बार किया कमाल

मुंबईः अपकमिंग जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' का ऑफिशियल ट्रेलर फाइनली बुधवार को रिलीज हो गया है, और डेनियल क्रेग को देखकर लगता है कि वह अपने आखिरी एजेंट 007 रिलीज में फैंस को विंटेज स्टाइल का हार्डकोर एक्शन दिखाने वाले हैं.

ऑफिशियल जेम्स बॉन्ड ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया, 'बॉन्ड... जेम्स बॉन्ड- ..नो टाइम टू डाई का पहला ट्रेलर यह रहा.. सिनेमाघरों में, अप्रैल 2020 को.'

दो मिनट, छत्तीस सेकेंड का ट्रेलर, फिल्म के सोशल मीडिया हब में रिलीज हुई जिसमें यूट्यूब भी शामिल है. इसमें क्रेग का खतरनाक और इंटेंस बॉन्ड अवतार नजर आ रहा है, एस्टन मार्टिन ने जो स्पेशली उनके लिए क्यू(बेन विशॉ) से क्रिएट करवाया है. नाओमी हैरिस फिल्म में मनीपेनी के कैरेक्टर में वापस आ रहीं हैं और रैल्फ फिएनीस बतौर एम.

ट्रेलर में क्रिस्टॉफर वॉल्ट्ज का बतौर अर्नस्ट स्टाव्रो ब्लोफेल्ड के रूप की हल्की सी झलक दी गई है, जो कि लास्ट बॉन्ड फिल्म के आखिर में नजर आए थे.

ट्रेलर के खत्म होने से 20 सेकेंड पहले रैमी मलिक फिल्म के विलन सैफिन के तौर पर धासूं अपीयरेंस देते हैं. बॉन्ड सैफिन को कहते हैं इतिहास आदमी जैसा नहीं है जो भगवान के साथ खेलता है.

यह पांचवीं बार है जब क्रेग ने जेम्स बॉन्ड का रोल प्ले किया है. अभिनेता ने शुरूआत 2006 में 'कसीनो रॉयल' से की थी और फिर उसके बाद 'क्वांटम ऑफ सोलेस'(2008), 'स्काईफॉल'(2012) और 'स्पेक्ट्रे'(2015) में 007 के करिदार में नजर आए.

'फ्लीबैग' स्टार फीबी वॉलर-ब्रिज बॉन्ड फिल्म के को-राइटर्स में से एक हैं, जो कि अप्रैल 2020 में रिलीज होने जा रही है.

'नो टाइम टू डाई' बॉन्ड की 25वीं फिल्म है, और इसे डायरेक्ट किया है नए समय के मेवेरिक और एमी विनर कैरी जोजी फुकूनागा ने, जिन्होंने असली डिटेक्टिव पर फिल्में बनाने के लिए नाम कमाया है.

क्रेग ने फीमेल बॉन्ड भी इंट्रोड्यूस किया है, जिसे निभाया है लशाना लिंच ने.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.