ETV Bharat / sitara

कीथ अर्बन ने जीता अवार्ड, 'बेबी गर्ल' किडमैन को दिया धन्यवाद - ACM Awards

51 वर्षीय अर्बन को पहली बार एसीएम एंटरटेनर ऑफ द ईयर का खिताब हासिल हुआ है.

PC-Instagram
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 11:16 PM IST

लास वेगास: गायक कीथ अर्बन ने एसीएम एंटरटेनर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीतने के बाद अपनी 'बेबी गर्ल' निकोल किडमैन और बेटियों का शुक्रिया अदा किया.

एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ऐरेना के एमजीएम में आयोजित 54वें एकेडमिक ऑफ कंट्री म्यूजिक अवार्ड की दौड़ में लुक ब्रायन, केनी चेशनी, क्रिस स्टेपलेटन और जेसन एल्डेन शामिल थे, जिसमें कीथ ने बाजी मारी.

जैसे ही यह आस्ट्रेलियाई गायक मंच पर पहुंचा, दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान गायक ने बीवी और अभिनेत्री निलोक किडमैन का अभिभाषण में शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि 'बहुत बहुत धन्यवाद. 'बेबी गर्ल' मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं'. इस दौरान किडमैन उनकी तरफ प्यार भरी नजरों से देख रही थीं.
अर्बन ने कहा, 'मेरी टीम, आप सभी को धन्यवाद. मेरे प्रशंसकों आप सभी शानदार हैं. आपको नहीं पता कि आप मेरे लिए क्या हैं.' अर्बन ने अपनी बेटियों संडे रोज (10), और फैथ मार्गरेट (8) को भी धन्यवाद दिया.51 वर्षीय अर्बन को पहली बार यह खिताब हासिल हुआ है. 2005 से अब तक वह नौ बार इस अवार्ड के लिए नामांकित हो चुके थे.

लास वेगास: गायक कीथ अर्बन ने एसीएम एंटरटेनर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीतने के बाद अपनी 'बेबी गर्ल' निकोल किडमैन और बेटियों का शुक्रिया अदा किया.

एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ऐरेना के एमजीएम में आयोजित 54वें एकेडमिक ऑफ कंट्री म्यूजिक अवार्ड की दौड़ में लुक ब्रायन, केनी चेशनी, क्रिस स्टेपलेटन और जेसन एल्डेन शामिल थे, जिसमें कीथ ने बाजी मारी.

जैसे ही यह आस्ट्रेलियाई गायक मंच पर पहुंचा, दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान गायक ने बीवी और अभिनेत्री निलोक किडमैन का अभिभाषण में शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि 'बहुत बहुत धन्यवाद. 'बेबी गर्ल' मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं'. इस दौरान किडमैन उनकी तरफ प्यार भरी नजरों से देख रही थीं.
अर्बन ने कहा, 'मेरी टीम, आप सभी को धन्यवाद. मेरे प्रशंसकों आप सभी शानदार हैं. आपको नहीं पता कि आप मेरे लिए क्या हैं.' अर्बन ने अपनी बेटियों संडे रोज (10), और फैथ मार्गरेट (8) को भी धन्यवाद दिया.51 वर्षीय अर्बन को पहली बार यह खिताब हासिल हुआ है. 2005 से अब तक वह नौ बार इस अवार्ड के लिए नामांकित हो चुके थे.
Intro:Body:

लास वेगास: गायक कीथ अर्बन ने एसीएम एंटरटेनर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीतने के बाद अपनी 'बेबी गर्ल' निकोल किडमैन और बेटियों का शुक्रिया अदा किया.

एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ऐरेना के एमजीएम में आयोजित 54वें एकेडमिक ऑफ कंट्री म्यूजिक अवार्ड की दौड़ में लुक ब्रायन, केनी चेशनी, क्रिस स्टेपलेटन और जेसन एल्डेन शामिल थे, जिसमें कीथ ने बाजी मारी.

जैसे ही यह आस्ट्रेलियाई गायक मंच पर पहुंचा, दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान गायक ने बीवी और अभिनेत्री निलोक किडमैन का अभिभाषण में शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि 'बहुत बहुत धन्यवाद. 'बेबी गर्ल' मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं'. इस दौरान किडमैन उनकी तरफ प्यार भरी नजरों से देख रही थीं.

अर्बन ने कहा, 'मेरी टीम, आप सभी को धन्यवाद. मेरे प्रशंसकों आप सभी शानदार हैं. आपको नहीं पता कि आप मेरे लिए क्या हैं.' अर्बन ने अपनी बेटियों संडे रोज (10), और फैथ मार्गरेट (8) को भी धन्यवाद दिया.

51 वर्षीय अर्बन को पहली बार यह खिताब हासिल हुआ है. 2005 से अब तक वह नौ बार इस अवार्ड के लिए नामांकित हो चुके थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.