ETV Bharat / sitara

'नैनी मैकफी' चाइल्ड स्टार रफ़ैल कोलमैन का निधन - रफ़ैल कोलमैन का 25 में निधन

2005 में रिलीज हुई फीचर फिल्म 'नैनी मैकफी' में एमा थॉम्पसन के साथ काम करने वाले फेमस चाइल्ड स्टार और ब्रिटिश अभिनेता रफ़ैल कोलमैन का निधन हो गया. उनकी मां ने सोशल मीडिया पर खबर साझा की.

ETVbharat
'नैनी मैकफी' चाइल्ड स्टार रफ़ैल कोलमैन का हुआ निधन
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:29 PM IST

लॉस एंजेलिसः रफ़ैल कोलमैन जो कि एमा थॉम्पसन के अपोजिट साल 2005 की फिल्म 'नैनी मैकफी' में नजर आए थे, उनका 25 की उम्र में निधन हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलमैन की मृत्यु दौड़ में गिरने के बाद हुई.

ब्रिटिश अभिनेता तीन फीचर फिल्मों-- 'इट्स अलाइव', और 2009 में 'द फॉर्थ काइंड' में फीचर हुए हैं. एक्टिविज्म में खुद को समर्पित करने से पहले उन्होंने मेन्चेस्टर यूनिवर्सिटी से जूलॉजी (प्राणी विज्ञान) की पढ़ाई की थी. अभिनेता वाइल्डलाइफ को बचाने के लिए पर्यावरण आंदोलन में भी शामिल हुए हैं.

कोलमैन की मां लिज जेनसन ने सोशल मीडिया पर निधन की जानकारी दी.

पढ़ें- 'द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट' स्टार रॉबर्ट कौनराड का निधन

उन्होंने बताया, 'तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे प्यारे बेटे रफ़ैल कोलमैन उर्फ इगी फॉक्स. उसकी मौत वह करते हुई जिसे वह प्यार करता था, सामाजिक कार्य करते हुए. उसका परिवार इससे ज्यादा गर्वित नहीं हो सकता है. चलिए उसकी छोटी सी जिंदगी की कामयाबी को जश्न मनाए और उसकी विरासत को सराहें.'

उन्होंने कोलमैन द्वारा विद्रोह के रूप में लिखे गए नोट को भी साझा किया जिसका टाइटल है 'दिस इज वाय आई रेबेल'(मैं इसलिए विद्रोह करता हूं). अभिनेता के लेख में उन्होंने आंदोलन के प्रति महसूस करने वाले संदेहों को बताया है.

अभिनेता ने लिखा था, 'विज्ञान को जानते हुए, मेरे पास सच बताने के अलावा कोई रास्ता नहीं है, और सच के लिए मैं अपनी नीतियों पर अडिग हूं. मैं खड़ा रहकर दुनिया को जलता हुआ नहीं देखूंगा.'

कोलमैन को उनके दादा ने भी याद करते हुए फेसबुक पर शोक भरा पोस्ट किया.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लॉस एंजेलिसः रफ़ैल कोलमैन जो कि एमा थॉम्पसन के अपोजिट साल 2005 की फिल्म 'नैनी मैकफी' में नजर आए थे, उनका 25 की उम्र में निधन हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलमैन की मृत्यु दौड़ में गिरने के बाद हुई.

ब्रिटिश अभिनेता तीन फीचर फिल्मों-- 'इट्स अलाइव', और 2009 में 'द फॉर्थ काइंड' में फीचर हुए हैं. एक्टिविज्म में खुद को समर्पित करने से पहले उन्होंने मेन्चेस्टर यूनिवर्सिटी से जूलॉजी (प्राणी विज्ञान) की पढ़ाई की थी. अभिनेता वाइल्डलाइफ को बचाने के लिए पर्यावरण आंदोलन में भी शामिल हुए हैं.

कोलमैन की मां लिज जेनसन ने सोशल मीडिया पर निधन की जानकारी दी.

पढ़ें- 'द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट' स्टार रॉबर्ट कौनराड का निधन

उन्होंने बताया, 'तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे प्यारे बेटे रफ़ैल कोलमैन उर्फ इगी फॉक्स. उसकी मौत वह करते हुई जिसे वह प्यार करता था, सामाजिक कार्य करते हुए. उसका परिवार इससे ज्यादा गर्वित नहीं हो सकता है. चलिए उसकी छोटी सी जिंदगी की कामयाबी को जश्न मनाए और उसकी विरासत को सराहें.'

उन्होंने कोलमैन द्वारा विद्रोह के रूप में लिखे गए नोट को भी साझा किया जिसका टाइटल है 'दिस इज वाय आई रेबेल'(मैं इसलिए विद्रोह करता हूं). अभिनेता के लेख में उन्होंने आंदोलन के प्रति महसूस करने वाले संदेहों को बताया है.

अभिनेता ने लिखा था, 'विज्ञान को जानते हुए, मेरे पास सच बताने के अलावा कोई रास्ता नहीं है, और सच के लिए मैं अपनी नीतियों पर अडिग हूं. मैं खड़ा रहकर दुनिया को जलता हुआ नहीं देखूंगा.'

कोलमैन को उनके दादा ने भी याद करते हुए फेसबुक पर शोक भरा पोस्ट किया.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Intro:Body:

'नैनी मैकफी' चाइल्ड स्टार रफ़ैल कोलमैन का हुआ निधन

लॉस एंजेलिसः रफ़ैल कोलमैन जो कि एमा थॉम्पसन के अपोजिट साल 2005 की फिल्म नैनी मैकफी में नजर आए थे, उनका 25 की उम्र में निधन हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलमैन की मृत्यु दौड़ में गिरने के बाद हुई.

ब्रिटिश अभिनेता तीन फीचर फिल्मों-- 'इट्स अलाइव', और 2009 में 'द फॉर्थ काइंड' में फीचर हुए हैं. एक्टिविज्म में खुद को समर्पित करने से पहले उन्होंने मेंचेस्टर यूनिवर्सिटी से जूलॉजी(प्राणी विज्ञान) की पढ़ाई की थी. अभिनेता वाइल्डलाइफ को बचाने के लिए पर्यावरण आंदोलन में भी शामिल हुए हैं.

कोलमैन की मां लिज जेनसन ने सोशल मीडिया पर निधन की जानकारी दी.

उन्होंने बताया, 'तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे प्यारे बेटे रफ़ैल कोलमैन उर्फ इगी फॉक्स. उसकी मौत वह करते हुई जिसे वह प्यार करता था, सामाजिक कार्य करते हुए. उसका परिवार इससे ज्यादा गर्वित नहीं हो सकता है. चलिए उसकी छोटी सी जिंदगी की कामयाबी को जश्न मनाए और उसकी विरासत को सराहें.'

उन्होंने कोलमैन द्वारा विद्रोह के रूप में लिखे गए नोट को भी साझा किया जिसका टाइटल है 'दिस इज वाय आई रेबेल'(मैं इसलिए विद्रोह करता हूं). अभिनेता के लेख में उन्होंने आंदोलन के प्रति महसूस करने वाले संदेहों को बताया है.

अभिनेता ने लिखा था, 'विज्ञान को जानते हुए, मेरे पास सच बताने के अलावा कोई रास्ता नहीं है, और सच के लिए मैं अपनी नीतियों पर अडिग हूं. मैं खड़ा रहकर दुनिया को जलता हुआ नहीं देखूंगा.'

कोलमैन को उनके दादा ने भी याद किया.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.