वॉशिंगटन : कंट्री म्यूजिक आइकॉन, केनी रॉजर्स, जिनके गानों ने 1970 और 1980 के दशक में सभी पॉप और कंट्री म्यूजिक चार्ट में टॉप का नाम हासिल किया, उनका शुक्रवार को निधन हो गया है. म्यूजिक लेजेंड 81 साल के थे.
इनके ऑफिशियल ट्विटर पर परिवार द्वारा साझा की गई पोस्ट में लिखा गया, 'रॉजर्स परिवार यह ऐलान करते हुए बहुत दुखी है कि केनी रॉजर्स बीती रात 10:25 मिनट पर गुजर गए. वह 81 साल के थे. रॉजर्स ने अपने घर पर शांति से हम सब से विदा ली, उनका निधन प्राकृतिक कारणों से हुआ है.'
-
The Rogers family is sad to announce that Kenny Rogers passed away last night at 10:25PM at the age of 81. Rogers passed away peacefully at home from natural causes under the care of hospice and surrounded by his family. https://t.co/adxAgiMW2s pic.twitter.com/nggWiiotMT
— Kenny Rogers (@_KennyRogers) March 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Rogers family is sad to announce that Kenny Rogers passed away last night at 10:25PM at the age of 81. Rogers passed away peacefully at home from natural causes under the care of hospice and surrounded by his family. https://t.co/adxAgiMW2s pic.twitter.com/nggWiiotMT
— Kenny Rogers (@_KennyRogers) March 21, 2020The Rogers family is sad to announce that Kenny Rogers passed away last night at 10:25PM at the age of 81. Rogers passed away peacefully at home from natural causes under the care of hospice and surrounded by his family. https://t.co/adxAgiMW2s pic.twitter.com/nggWiiotMT
— Kenny Rogers (@_KennyRogers) March 21, 2020
स्टेटमेंट में आगे कहा गया, 'कोविड-19 की इमरजेंसी के दौर में परिवार एक छोटे से प्राइवेट सर्विस की योजना बना रही है. बाद की तारीख में हम केनी के जीवन और उनकी शोहरत के बारे में जश्न बनाएंगे.'
सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर कनिका, ट्रेंड हुआ #कनिकाकाकोरोनाक्राइम
रॉजर्स ने अपने छह दशक लंबे करियर में दुनियाभर को आइकॉनिक गाने दिए हैं. तीन बार ग्रैमी विजेता म्यूजिशियन को 'लेडी', 'द गैम्बलर', 'आइसलैंड्स इन द स्ट्रीम', 'लुसिली', 'शी बिलिव्स इन मी' और 'थ्रू द ईयर्स' के लिए जाना जाता है.
केनी 15 बार ग्रैमी के लिए नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें से उन्होंने तीन जीते भी हैं. गायक को 1978 की 'लुसिली', 1980 की 'द गैम्बलर' और 1988 की 'मेक नो मिस्टेक...' के लिए ग्रैमी से नवाजा गया.
(इनपुट्स- एएनआई)