ETV Bharat / sitara

माईली सायरस और लिएम हैम्सवर्थ का तलाक हुआ फाइनल - miley cyrus liam hemsworth relationship

लॉस एंजेलिस जज ने आखिरकार मंगलवार को हॉलीवुड सेलिब्रिटीज माईली सायरस और लिएम हैम्सवर्थ का तलाक मंजूर कर लिया. इससे पहले ही दोनों सेलेब्स दिसंबर में ही तलाक की लीगल शर्तों पर राजी हो गए थे.

ETVbharat
माईली सायरस और लिएम हैम्सवर्थ का तलाक हुआ फाइनल
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:18 AM IST

वॉशिंगटनः काफी लंबे समय से माईली सायरस और लिएम हैम्सवर्थ के बीच चल रही छोटी-छोटी बातों के बाद फाइनली दोनों के रास्ते अब अलग हो गए हैं, दोनों हॉलीवुड स्टार्स का तलाक पूरा हो गया है.

हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स में कोर्ट के रिकॉर्ड्स बताए गए जिसके अनुसार, लॉस एंजेलिस के जज ने मंगलवार को दोनों सेलेब्स का तलाक मंजूर किया और इसके बाद उनकी छोटे समय की शादी खत्म हो गई.

रिपोर्ट्स में आया था कि हैम्सवर्थ और सायरस बीते दिसंबर में लीगल सेटलमेंट की शर्तों पर राजी हो गए थे.

माईली सायरस और लिएम हैम्सवर्थ का तलाक हुआ फाइनल
सायरस के करीबी एक सोर्स ने मीडिया को बताया, 'जब तलाक की बात आई तो माईली को सुकून मिला कि वह और लिएम एग्रीमेंट के लिए राजी हो गए. वह बस आगे बढ़ना चाहती है.'

पढ़ें- माइली सायरस और लिएम हेम्सवर्थ की राहें हुईं जुदा?

अगस्त में, हैम्सवर्थ ने माईली से शादी के 8 महीने बाद ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी.

सिंगर और एक्टर की मुलाकात 'द लास्ट सॉन्ग' फिल्म के सेट पर हुई थी, और वहां से उनका प्यार आगे बढ़ा. 2012 में दोनों ने सगाई कर ली लेकिन सितंबर 2013 में उनके रिश्ते में आई रूकावटों की वजह से दोनों ने अपना रिलेशनशिप खत्म कर दिया.

2015 में एक बार फिर दोनों के साथ आने की खबरें आई, और समय के साथ दोनों के बढ़ते रोमांस की जानकारी सभी को हुई और आखिरकार साल 2018 दिसंबर में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था.

इनपुट्स- एएनआई

वॉशिंगटनः काफी लंबे समय से माईली सायरस और लिएम हैम्सवर्थ के बीच चल रही छोटी-छोटी बातों के बाद फाइनली दोनों के रास्ते अब अलग हो गए हैं, दोनों हॉलीवुड स्टार्स का तलाक पूरा हो गया है.

हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स में कोर्ट के रिकॉर्ड्स बताए गए जिसके अनुसार, लॉस एंजेलिस के जज ने मंगलवार को दोनों सेलेब्स का तलाक मंजूर किया और इसके बाद उनकी छोटे समय की शादी खत्म हो गई.

रिपोर्ट्स में आया था कि हैम्सवर्थ और सायरस बीते दिसंबर में लीगल सेटलमेंट की शर्तों पर राजी हो गए थे.

माईली सायरस और लिएम हैम्सवर्थ का तलाक हुआ फाइनल
सायरस के करीबी एक सोर्स ने मीडिया को बताया, 'जब तलाक की बात आई तो माईली को सुकून मिला कि वह और लिएम एग्रीमेंट के लिए राजी हो गए. वह बस आगे बढ़ना चाहती है.'

पढ़ें- माइली सायरस और लिएम हेम्सवर्थ की राहें हुईं जुदा?

अगस्त में, हैम्सवर्थ ने माईली से शादी के 8 महीने बाद ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी.

सिंगर और एक्टर की मुलाकात 'द लास्ट सॉन्ग' फिल्म के सेट पर हुई थी, और वहां से उनका प्यार आगे बढ़ा. 2012 में दोनों ने सगाई कर ली लेकिन सितंबर 2013 में उनके रिश्ते में आई रूकावटों की वजह से दोनों ने अपना रिलेशनशिप खत्म कर दिया.

2015 में एक बार फिर दोनों के साथ आने की खबरें आई, और समय के साथ दोनों के बढ़ते रोमांस की जानकारी सभी को हुई और आखिरकार साल 2018 दिसंबर में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था.

इनपुट्स- एएनआई

Intro:Body:

लॉस एंजेलिस जज ने आखिरकार मंगलवार को हॉलीवुड सेलिब्रिटीज माईली सायरस और लिएम हैम्सवर्थ का तलाक मंजूर कर लिया. इससे पहले ही दोनों सेलेब्स दिसंबर में ही तलाक की लीगल शर्तों पर राजी हो गए थे.



माईली सायरस और लिएम हैम्सवर्थ का तलाक हुआ फाइनल

वॉशिंगटनः काली लंबे समय से माईली सायरस और लिएम हैम्सवर्थ के बीच चल रही छोटी-छोटी बातों के बाद फाइनली दोनों के रास्ते अब अलग हो गए हैं, दोनों हॉलीवुड स्टार्स का तलाक पूरा हो गया है.

हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स में कोर्ट के रिकॉर्ड्स बताए गए जिसके अनुसार, लॉस एंजेलिस के जज ने मंगलवार को दोनों सेलेब्स का तलाक मंजूर किया और इसके बाद उनकी छोटे समय की शादी खत्म हो गई.

रिपोर्ट्स में आया था कि हैम्सवर्थ और सायरस बीते दिसंबर में लीगल सेटलमेंट की शर्तों पर राजी हो गए थे.

सायरस के करीबी एक सोर्स ने मीडिया को बताया, 'जब तलाक की बात आई तो माईली को सुकून मिला कि वह और लिएम एग्रीमेंट के लिए राजी हो गए. वह बस आगे बढ़ना चाहती है.'

अगस्त में, हैम्सवर्थ ने माईली से शादी के 8 महीने बाद ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी.

सिंगर और एक्टर की मुलाकात 'द लास्ट सॉन्ग' फिल्म के सेट पर हुई थी, और वहां से उनका प्यार आगे बढ़ा. 2012 में दोनों ने सगाई कर ली लेकिन सितंबर 2013 में उनके रिश्ते में आई रूकावटों की वजह से दोनों ने अपना रिलेशनशिप खत्म कर दिया.

2015 में एक बार फिर दोनों के साथ आने की खबरें आई, और समय के साथ दोनों के बढ़ते रोमांस की जानकारी सभी को हुई और आखिरकार साल 2018 दिसंबर में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:18 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.