वॉशिंगटनः काफी लंबे समय से माईली सायरस और लिएम हैम्सवर्थ के बीच चल रही छोटी-छोटी बातों के बाद फाइनली दोनों के रास्ते अब अलग हो गए हैं, दोनों हॉलीवुड स्टार्स का तलाक पूरा हो गया है.
हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स में कोर्ट के रिकॉर्ड्स बताए गए जिसके अनुसार, लॉस एंजेलिस के जज ने मंगलवार को दोनों सेलेब्स का तलाक मंजूर किया और इसके बाद उनकी छोटे समय की शादी खत्म हो गई.
रिपोर्ट्स में आया था कि हैम्सवर्थ और सायरस बीते दिसंबर में लीगल सेटलमेंट की शर्तों पर राजी हो गए थे.
पढ़ें- माइली सायरस और लिएम हेम्सवर्थ की राहें हुईं जुदा?
अगस्त में, हैम्सवर्थ ने माईली से शादी के 8 महीने बाद ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी.
सिंगर और एक्टर की मुलाकात 'द लास्ट सॉन्ग' फिल्म के सेट पर हुई थी, और वहां से उनका प्यार आगे बढ़ा. 2012 में दोनों ने सगाई कर ली लेकिन सितंबर 2013 में उनके रिश्ते में आई रूकावटों की वजह से दोनों ने अपना रिलेशनशिप खत्म कर दिया.
2015 में एक बार फिर दोनों के साथ आने की खबरें आई, और समय के साथ दोनों के बढ़ते रोमांस की जानकारी सभी को हुई और आखिरकार साल 2018 दिसंबर में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था.
इनपुट्स- एएनआई