ETV Bharat / sitara

मिली साइरस, एड शीरन ने जस्टिन बीबर को किया सपोर्ट! - ed sheeran khole kardashian miley cyrus sean kingston encouraged justin bieber

फेमस हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर ने हाल ही में अपने अर्ली फेम की वजह से आई परेशानियों के बारे में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सबको बताया. सिंगर के इस साहस के लिए उनके सेलेब्स दोस्तों ने उन्हें सपोर्ट और एन्करेज किया.

justin
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:48 AM IST

वॉशिंगटन डी.सीः सिंगर जस्टिन बीबर के कई सेलेब दोस्तों ने उन्हें प्रोत्साहित और सपोर्ट किया है.

सिंगर ने हाल ही में अपने अर्ली फेम और उससे होने वाले नकारात्म प्रभावों के बारे में बात की थी.


सॉरी सिंगर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने महज 13 साल की उम्र में फेम पाने, अस्थिर घर में बड़े होने और जो चाहे वह मिलने वाले माहौल में बड़े होने की वजह से हुए शारीरिक और मानसिक परेशानियों के बारे में बताया.

पढ़ें- जस्टिन बीबर और एड शीरन का 'आई डोन्ट केयर' हुआ रिलीज


सेलेब्स जिनमें एड शीरन, मिली साइरस, सीन किंग्सट्न और खोल कार्दशियन शामिल हैं, उन्होंने सिंगर की पोस्ट पर अपना प्यार जताते हुए अपने स्ट्रगल्स के बारे में बताने के लिए शुक्रिया भी कहते हुए कमेंट किया.


साइरस ने कमेंट किया, "शुरूआत से दोस्त, यहां आखिर तक!"

justin bieber
miley cyrus on justin's post


कार्दशियन लिखती हैं, "यह खूबसूरत है!! शुक्रिया!! हमें तुम पर बहुत गर्व है!! मुझे इसकी जरूरत थी!! गॉड ब्लेस यू ऑलवेज."

justin bieber
khole kardasahian supports jutin bieber


किंगस्टन ने लिखा, "वाओ अपने पास्ट के बारे में बताने के लिए शुक्रिया. मुझे बिल्कुल इसकी जरूरत थी, भगवान तुम्हारा हमेशा भला करे मेरे छोटे भाई."

justin bieber
sean kingston encouraging comment for justin bieber


बीबर के लंबे समय से मैनेजर रहे स्कूटर ब्रॉन ने भी उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा, "तुम पर गर्व है."

justin bieber
justin manager's comment

वॉशिंगटन डी.सीः सिंगर जस्टिन बीबर के कई सेलेब दोस्तों ने उन्हें प्रोत्साहित और सपोर्ट किया है.

सिंगर ने हाल ही में अपने अर्ली फेम और उससे होने वाले नकारात्म प्रभावों के बारे में बात की थी.


सॉरी सिंगर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने महज 13 साल की उम्र में फेम पाने, अस्थिर घर में बड़े होने और जो चाहे वह मिलने वाले माहौल में बड़े होने की वजह से हुए शारीरिक और मानसिक परेशानियों के बारे में बताया.

पढ़ें- जस्टिन बीबर और एड शीरन का 'आई डोन्ट केयर' हुआ रिलीज


सेलेब्स जिनमें एड शीरन, मिली साइरस, सीन किंग्सट्न और खोल कार्दशियन शामिल हैं, उन्होंने सिंगर की पोस्ट पर अपना प्यार जताते हुए अपने स्ट्रगल्स के बारे में बताने के लिए शुक्रिया भी कहते हुए कमेंट किया.


साइरस ने कमेंट किया, "शुरूआत से दोस्त, यहां आखिर तक!"

justin bieber
miley cyrus on justin's post


कार्दशियन लिखती हैं, "यह खूबसूरत है!! शुक्रिया!! हमें तुम पर बहुत गर्व है!! मुझे इसकी जरूरत थी!! गॉड ब्लेस यू ऑलवेज."

justin bieber
khole kardasahian supports jutin bieber


किंगस्टन ने लिखा, "वाओ अपने पास्ट के बारे में बताने के लिए शुक्रिया. मुझे बिल्कुल इसकी जरूरत थी, भगवान तुम्हारा हमेशा भला करे मेरे छोटे भाई."

justin bieber
sean kingston encouraging comment for justin bieber


बीबर के लंबे समय से मैनेजर रहे स्कूटर ब्रॉन ने भी उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा, "तुम पर गर्व है."

justin bieber
justin manager's comment
Intro:Body:



मिले साइरस, एड शीरन ने जस्टिन बीबर को किया सपोर्ट!

वॉशिंगटन डी.सीः सिंगर जस्टिन बीबर के कई सेलेब दोस्तों ने उन्हें प्रोत्साहित और सपोर्ट किया है. सिंगर ने हाल ही में अपने अर्ली फेम और उससे होने वाले नकारात्म प्रभावों के बारे में बात की थी.

सॉरी सिंगर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने महज 13 साल की उम्र में फेम पाने, अस्थिर घर में बड़े होने और जो चाहे वह मिलने वाले माहौल में बड़े होने की वजह से हुए शारीरिक और मानसिक परेशानियों के बारे में बताया.

सेलेब्स जिनमें एड शीरन, मिले साइरस, सीन किंग्सट्न और खोल कार्दशियन शामिल हैं, उन्होंने सिंगर की पोस्ट पर अपना प्यार जताते हुए अपने स्ट्रगल्स के बारे में बताने के लिए शुक्रिया भी कहते हुए कमेंट किया.

साइरस ने कमेंट किया, "शुरूआत से दोस्त, यहां आखिर तक!"

कार्दशियन लिखती हैं, "यह खूबसूरत है!! शुक्रिया!! हमें तुम पर बहुत गर्व है!! मुझे इसकी जरूरत थी!! गॉड ब्लेस यू ऑलवेज."

किंगस्टन ने लिखा, "वाओ अपने पास्ट के बारे में बताने के लिए शुक्रिया. मुझे बिल्कुल इसकी जरूरत थी, भगवान तुम्हारा हमेशा भला करे मेरे छोटे भाई."

बीबर के लंबे समय से मैनेजर रहे स्कूटर ब्रॉन ने भी उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा, "तुम पर गर्व है."


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:48 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.