ETV Bharat / sitara

लिली सिंह ने बताया कैसी उन्हें ड्रयू बैरीमोर से प्रेरणा मिली - लिली सिंह लेटेस्ट न्यूज

भारतीय-कनाडाई कॉमेडियन लिली सिंह का कहना है कि उन्हें हॉलीवुड स्टार बैरीमोर से प्रेरणा मिली है. लिली ने कहा कि जब वह छोटी थी, तब उन्होंने बैरीमोर की फिल्म 'नेवर बीन किस्ड' देखी, जिससे उन्हें प्रेरणा मिली.

Lilly Singh reveals how Drew Barrymore inspired her
लिली सिंह ने बताया कैसी उन्हें ड्रयू बैरीमोर से प्रेरणा मिली
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 1:25 PM IST

मुंबई : भारतीय-कनाडाई कॉमेडियन लिली सिंह ने कहा है कि उन्हें हॉलीवुड स्टार ड्रयू बैरीमोर से प्रेरणा मिलती है. सिंह ने यह बात तब कही जब बैरीमोर ने उन्हें बताया कि वह इस बात को पसंद करती हैं कि लिली अपने घर से ही एक नया शो कर रही हैं. हॉलीवुड स्टार बैरीमोर लिली के लोकप्रिय शो के बारे में बात कर रही थी.

बैरीमोर ने कहा, 'मैं आपके साथ बात करने के लिए बहुत उत्साहित थी क्योंकि एक महिला जो कॉमेडी से प्यार करती है, अपने काम से नए आयाम गढ़ रही है और दिखा रही है कि क्या कुछ संभव है. अपके लिए मेरे मन में प्रशंसा है और मुझे लगता है कि आप अविश्वसनीय हैं.

पढ़ें : क्यों जोडी फोस्टर कॉमेडी नहीं करती है?

लिली ने कहा कि यह बैरीमोर की 1999 की फिल्म 'नेवर बीन किस्ड' से काफी प्रेरणा मिली है.

लिली ने कहा, 'जब मैं छोटी थी, तब मैने बैरीमोर की 1999 की फिल्म 'नेवर बीन किस्ड' देखी, जिसने मुझे प्रेरणा दी. आज मैं जो हूं वो इसी की वजह से हूं.'

लिली ने कहा, 'मुझे लगता है कि इसका कारण है कि मैं दयालु हूं, साइबर बुलिंग के खिलाफ हूं. जब मैंने फिल्म देखी, तो मुझे वास्तव में इस चरित्र के कारण मेरे अंदर कुछ एहसास हुआ. आपके प्रदर्शन ने वास्तव में मुझे बहुत प्रेरणा दी है.'

जी कैफे पर भारत में प्रसारित 'द ड्रयू बैरीमोर शो' पर दोनों हस्तियां बातचीत कर रही थी.

मुंबई : भारतीय-कनाडाई कॉमेडियन लिली सिंह ने कहा है कि उन्हें हॉलीवुड स्टार ड्रयू बैरीमोर से प्रेरणा मिलती है. सिंह ने यह बात तब कही जब बैरीमोर ने उन्हें बताया कि वह इस बात को पसंद करती हैं कि लिली अपने घर से ही एक नया शो कर रही हैं. हॉलीवुड स्टार बैरीमोर लिली के लोकप्रिय शो के बारे में बात कर रही थी.

बैरीमोर ने कहा, 'मैं आपके साथ बात करने के लिए बहुत उत्साहित थी क्योंकि एक महिला जो कॉमेडी से प्यार करती है, अपने काम से नए आयाम गढ़ रही है और दिखा रही है कि क्या कुछ संभव है. अपके लिए मेरे मन में प्रशंसा है और मुझे लगता है कि आप अविश्वसनीय हैं.

पढ़ें : क्यों जोडी फोस्टर कॉमेडी नहीं करती है?

लिली ने कहा कि यह बैरीमोर की 1999 की फिल्म 'नेवर बीन किस्ड' से काफी प्रेरणा मिली है.

लिली ने कहा, 'जब मैं छोटी थी, तब मैने बैरीमोर की 1999 की फिल्म 'नेवर बीन किस्ड' देखी, जिसने मुझे प्रेरणा दी. आज मैं जो हूं वो इसी की वजह से हूं.'

लिली ने कहा, 'मुझे लगता है कि इसका कारण है कि मैं दयालु हूं, साइबर बुलिंग के खिलाफ हूं. जब मैंने फिल्म देखी, तो मुझे वास्तव में इस चरित्र के कारण मेरे अंदर कुछ एहसास हुआ. आपके प्रदर्शन ने वास्तव में मुझे बहुत प्रेरणा दी है.'

जी कैफे पर भारत में प्रसारित 'द ड्रयू बैरीमोर शो' पर दोनों हस्तियां बातचीत कर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.