ETV Bharat / sitara

अमेरिकन आइडल विजेता लेन हार्डी हुए कोरोना पॉजिटिव - लेन हार्डी कोरोना वायरस

2019 अमेरिकन आइडल के विजेता लेन हार्डी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, लेकिन लक्षण मद्धिम है. गायक ने हाल ही में लिविंगस्टन पैरिष के शेरिफ जेनस अर्ड की तीसरे टर्म के शपथ ग्रहण समारोह में परफॉर्म किया था.

Laine Hardy, ETVbharat
अमेरिकन आइडल विजेता लेन हार्डी हुए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 11:08 AM IST

सैन डिएगो: लेन हार्डी, साल 2019 के अमेरिकन आइडल के विजेता, ने बताया कि उन्हें कोविड-19 हुआ है और उनमें हल्के लक्षण हैं और वह क्वारंटाइन में रहते हुए ठीक हो रहे हैं.

लिविंगस्टन, लुइसियाना में रहने वाले 19 वर्षीय गायक ने अपने फेसबुक पेज और इंस्ट्ग्राम पर साझा किया, 'गर्मियों के पहले दिन में मैं यह तो उम्मीद नहीं कर रहा था. मेरे डॉक्टर ने कोरोना वायरस कंफर्म किया है, लेकिन मद्धिम लक्षणों के साथ.'

हार्डी ने अपने पोस्ट को खत्म करते हुए लिखा, 'आप सब लोग सुरक्षित और स्वस्थ रहें.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हार्डी ने शुक्रवार को परफॉर्म किया था. सोर्सेस के मुताबिक, उन्होंने लिविंगस्टन पैरिष के शेरिफ जेनस अर्ड की तीसरे टर्म के शपथ ग्रहण समारोह में नेशनल एंथम गाया था.

Laine Hardy, ETVbharat
अमेरिकन आइडल विजेता लेन हार्डी हुए कोरोना पॉजिटिव

हार्डी ने हाल ही में अपना वर्चुअल टूर भी पूरा किया है जिसे 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और उनका अगला लाइवस्ट्रीम मंगलवार की शाम में होना तय है.

पढ़ें- एलिजाबेथ हर्ले के पूर्व प्रेमी और फिल्म निर्माता स्टीव बिंग का निधन

नए गानों 'ग्राउंड आई ग्रो अप ऑन' और 'लेट देयर बी कंट्री' (Let There Be Country) के एकोस्टिक वर्जन का डेब्यू शुक्रवार को होगा.

(इनपुट्स- एपीटीएन)

सैन डिएगो: लेन हार्डी, साल 2019 के अमेरिकन आइडल के विजेता, ने बताया कि उन्हें कोविड-19 हुआ है और उनमें हल्के लक्षण हैं और वह क्वारंटाइन में रहते हुए ठीक हो रहे हैं.

लिविंगस्टन, लुइसियाना में रहने वाले 19 वर्षीय गायक ने अपने फेसबुक पेज और इंस्ट्ग्राम पर साझा किया, 'गर्मियों के पहले दिन में मैं यह तो उम्मीद नहीं कर रहा था. मेरे डॉक्टर ने कोरोना वायरस कंफर्म किया है, लेकिन मद्धिम लक्षणों के साथ.'

हार्डी ने अपने पोस्ट को खत्म करते हुए लिखा, 'आप सब लोग सुरक्षित और स्वस्थ रहें.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हार्डी ने शुक्रवार को परफॉर्म किया था. सोर्सेस के मुताबिक, उन्होंने लिविंगस्टन पैरिष के शेरिफ जेनस अर्ड की तीसरे टर्म के शपथ ग्रहण समारोह में नेशनल एंथम गाया था.

Laine Hardy, ETVbharat
अमेरिकन आइडल विजेता लेन हार्डी हुए कोरोना पॉजिटिव

हार्डी ने हाल ही में अपना वर्चुअल टूर भी पूरा किया है जिसे 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और उनका अगला लाइवस्ट्रीम मंगलवार की शाम में होना तय है.

पढ़ें- एलिजाबेथ हर्ले के पूर्व प्रेमी और फिल्म निर्माता स्टीव बिंग का निधन

नए गानों 'ग्राउंड आई ग्रो अप ऑन' और 'लेट देयर बी कंट्री' (Let There Be Country) के एकोस्टिक वर्जन का डेब्यू शुक्रवार को होगा.

(इनपुट्स- एपीटीएन)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.