ETV Bharat / sitara

लेडी गागा की अपकमिंग फिल्म होगी गूची की हत्या पर आधारित - लेडी गागा की अगली फिल्म

फेमस अमेरिकन सिंगर और लेडी गागा जल्द ही गूची फैशन ब्रांड के संस्थापक गूसियो गूची के पोते की हत्या पर बन रहीं फिल्म में नजर आने वालीं हैं.

lady gaga
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 10:02 PM IST

लॉस एंजिलसः गायिका-अभिनेत्री लेडी गागा गूची फैशन ब्रांड के संस्थापक गूसियो गूची के पोते की हत्या पर बनी फिल्म में काम करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक राइडले स्कॉट करेंगे.

गागा को अखिरी बार बड़े पर्दे पर पिछले साल फिल्म 'स्टार इज बॉर्न' में देखा गया था. वह आने वाली फिल्म में मॉरिजियो गूची की पूर्व पत्नी पैट्रिजीया रेगियानी का किरदार निभाएंगी.

उन्हें मॉरिजियो ने 12 वर्षो की शादी के बाद 1985 में छोड़ दिया जिससे एक युवा लड़की के साथ वह रह सकें.

पढ़ें- बप्पी लाहिड़ी ने लेडी गागा के साथ दो गाने किए रिकॉर्ड

रेगियानी को अपने पूर्व पति की हत्या की साजिश रचने की सजा मिली थी. मॉरिजियो की हत्या 1995 में इटली में उनके ऑफिस के बाहर हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रॉयल के दौरान उन्हें ब्लैक विडो का नाम दिया गया था और 2016 में 18 साल की सजा काटने के बाद वह जेल से बाहर आईं थी.

इस फिल्म की स्क्रिप्ट रोबर्ट बेंविवेग्ना लिखेंगे. फिल्म साराह गे फोर्डन की किताब 'द हाउस ऑफ गूची : एन सन्सेसनल स्टोरी ऑफ मर्डर, मैडनेस, ग्लैमर एंड ग्रीड.' पर फिल्म की स्क्रिप्ट बनेगी.

लॉस एंजिलसः गायिका-अभिनेत्री लेडी गागा गूची फैशन ब्रांड के संस्थापक गूसियो गूची के पोते की हत्या पर बनी फिल्म में काम करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक राइडले स्कॉट करेंगे.

गागा को अखिरी बार बड़े पर्दे पर पिछले साल फिल्म 'स्टार इज बॉर्न' में देखा गया था. वह आने वाली फिल्म में मॉरिजियो गूची की पूर्व पत्नी पैट्रिजीया रेगियानी का किरदार निभाएंगी.

उन्हें मॉरिजियो ने 12 वर्षो की शादी के बाद 1985 में छोड़ दिया जिससे एक युवा लड़की के साथ वह रह सकें.

पढ़ें- बप्पी लाहिड़ी ने लेडी गागा के साथ दो गाने किए रिकॉर्ड

रेगियानी को अपने पूर्व पति की हत्या की साजिश रचने की सजा मिली थी. मॉरिजियो की हत्या 1995 में इटली में उनके ऑफिस के बाहर हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रॉयल के दौरान उन्हें ब्लैक विडो का नाम दिया गया था और 2016 में 18 साल की सजा काटने के बाद वह जेल से बाहर आईं थी.

इस फिल्म की स्क्रिप्ट रोबर्ट बेंविवेग्ना लिखेंगे. फिल्म साराह गे फोर्डन की किताब 'द हाउस ऑफ गूची : एन सन्सेसनल स्टोरी ऑफ मर्डर, मैडनेस, ग्लैमर एंड ग्रीड.' पर फिल्म की स्क्रिप्ट बनेगी.

Intro:Body:

लॉस एंजिलसः गायिका-अभिनेत्री लेडी गागा गूची फैशन ब्रांड के संस्थापक गूसियो गूची के पोते की हत्या पर बनी फिल्म में काम करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक राइडले स्कॉट करेंगे.

गागा को अखिरी बार बड़े पर्दे पर पिछले साल फिल्म 'स्टार इज बॉर्न' में देखा गया था. वह आने वाली फिल्म में मॉरिजियो गूची की पूर्व पत्नी पैट्रिजीया रेगियानी का किरदार निभाएंगी.

उन्हें मॉरिजियो ने 12 वर्षो की शादी के बाद 1985 में छोड़ दिया जिससे एक युवा लड़की के साथ वह रह सकें.

रेगियानी को अपने पूर्व पति की हत्या की साजिश रचने की सजा मिली थी. मॉरिजियो की हत्या 1995 में इटली में उनके ऑफिस के बाहर हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रॉयल के दौरान उन्हें ब्लैक विडो का नाम दिया गया था और 2016 में 18 साल की सजा काटने के बाद वह जेल से बाहर आईं थी.

इस फिल्म की स्क्रिप्ट रोबर्ट बेंविवेग्ना लिखेंगे. फिल्म साराह गे फोर्डन की किताब 'द हाउस ऑफ गूची : एन सन्सेसनल स्टोरी ऑफ मर्डर, मैडनेस, ग्लैमर एंड ग्रीड.' पर फिल्म की स्क्रिप्ट बनेगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.