लॉस एंजलिसः ऐसा लगता है कि फेमस पॉप सिंगर लेडी सिंगर ने खुद को एक और रिलेशनशिप से अलग कर लिया है और सिंगर की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट इस बात का सबूत है.
33 वर्षीय सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो अपलोड किया है जिसमें उनकी लॉन्गटाइम बेस्ट फ्रेंड सारा निकोल टानो भी नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को सिंगर ने कैप्शन दिया, 'एक शादी करने को हो रही है और मैं, सिंगल लेडी.'
पढे़ं- सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं सुहाना खान, लोगों ने बताया 'लेडी शाहरुख'!
यह तस्वीर उनकी दोस्त और मेकअप आर्टिस्ट की बैचलर पार्टी की है.
इस पोस्ट से पहले सिंगर ने अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, 'मैं भले ही बहुत दुख में हूं लेकिन मैं अपनी दोस्त की बैचलरेट पार्टी नहीं मिस कर सकती हूं.'
'पोकर फेस' की सिंगर जो हाल ही में सोशल मीडिया पर लास वेगस में अपनी पर्फोर्मेंस के दौरान गिरने की वजह से छाई हुईं थीं. फिलहाल सिंगर ने डैन हॉर्टन के साथ कई महीने पहले साथ नजर आने के बाद अपने ब्रेकअप का हिंट दिया है.
वहीं 49 वर्षीय ऑडियो मिक्सर ने अभी तक लेडी गागा से अलग होने को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है.