ETV Bharat / sitara

'वन वर्ल्‍ड : टुगेदर एट होम' कॉन्सर्ट में शाहरुख के लिए चीयर्स करती नजर आईं लेडी गागा - शाहरुख खान लेडी गागा चीयर्स

शाहरुख के लिए चीयर्स करती लेडी गागा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जो 'शैलो' गाने की गायिका के इंस्टाग्राम स्टोरी से लिया मालूम पड़ता है.

Lady GaGa cheers for SRK
Lady GaGa cheers for SRK
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 7:29 PM IST

लॉस एंजेलिस: पॉप स्टार लेडी गागा को कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित 'वन वर्ल्‍ड : टुगेदर एट होम' के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के लिए चीयर्स करते, खुशी से चिल्लाते देखा गया.

शाहरुख के लिए चीयर्स करती लेडी गागा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जो 'शैलो' गाने की गायिका के इंस्टाग्राम स्टोरी से लिया मालूम पड़ता है.

क्लिप में शाहरुख को महामारी के बारे में बात करते देखा जा सकता है जबकि लेडी गागा को अभिनेता के लिए हूटिंग करते सुना जा सकता है.

शाहरुख के कई फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर वीडियो को साझा किया है.

गागा के कोविड-19 रिलीफ कॉन्सर्ट 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' ने अमेरिका में करीब 12.8 करोड़ डॉलर जुटाए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, दो घंटे के कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुए.

कार्यक्रम में गागा, स्टीव वंडर, पॉल मैकार्टनी, एल्टन जॉन, लिजो और टेलर स्विफ्ट आदि ने परफॉर्म किया.

यह कॉन्सर्ट एक फंडरेजर के तौर पर प्लान नहीं किया गया था लेकिन 18 अप्रैल को हुए इस कॉन्सर्ट ने पूरे अमेरिका के लोगों को दान करने के लिए प्रेरित किया.

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: पॉप स्टार लेडी गागा को कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित 'वन वर्ल्‍ड : टुगेदर एट होम' के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के लिए चीयर्स करते, खुशी से चिल्लाते देखा गया.

शाहरुख के लिए चीयर्स करती लेडी गागा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जो 'शैलो' गाने की गायिका के इंस्टाग्राम स्टोरी से लिया मालूम पड़ता है.

क्लिप में शाहरुख को महामारी के बारे में बात करते देखा जा सकता है जबकि लेडी गागा को अभिनेता के लिए हूटिंग करते सुना जा सकता है.

शाहरुख के कई फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर वीडियो को साझा किया है.

गागा के कोविड-19 रिलीफ कॉन्सर्ट 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' ने अमेरिका में करीब 12.8 करोड़ डॉलर जुटाए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, दो घंटे के कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुए.

कार्यक्रम में गागा, स्टीव वंडर, पॉल मैकार्टनी, एल्टन जॉन, लिजो और टेलर स्विफ्ट आदि ने परफॉर्म किया.

यह कॉन्सर्ट एक फंडरेजर के तौर पर प्लान नहीं किया गया था लेकिन 18 अप्रैल को हुए इस कॉन्सर्ट ने पूरे अमेरिका के लोगों को दान करने के लिए प्रेरित किया.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.