ETV Bharat / sitara

क्वारंटीन के बाद भी घर पर रहना पसंद करेंगी कैटी पेरी - मां बनने वाली हैं कैटी पेरी

कैटी पेरी लॉकडाउन के कारण अपने परिवार के साथ घर में समय बिता रही हैं. जिससे वह काफी खुश हैं. उनका कहना है कि इस लॉकडाउन में वह अपने परिवार से काफी ज्यादा जुड़ गई हैं और क्वारंटीन के बाद भी वह घर पर रहना ही पसंद करेंगी.

Katy perry says I will stay at home even after quarantine ends
क्वारंटीन के बाद भी घर पर रहना पसंद करेंगी कैटी पेरी
author img

By

Published : May 30, 2020, 12:37 PM IST

लॉस एंजेलिस : पॉप स्टार कैटी पेरी का कहना है कि लॉकडाउन ने उनके परिवार के साथ उनके रिश्तों में जुड़ाव बढ़ाया है.

कैटी ने कहा, "यह समय कुछ संतुलन लाया है, जो कि शायद बहुत जरूरी था. यह मेरे लिए काफी अच्छा रहा और शायद जब हर कोई बाहर जाकर जश्न मनाएगा, तब भी मैं घर पर रहूंगी."

उन्होंने आगे कहा, "केवल एक छुट्टी या छुट्टियों पर बाहर जाने की बजाय मुझे क्वारंटीन से अपने परिवार के साथ अच्छे रिश्ते बनाने में ज्यादा मदद मिली है. इस समय में परिवारों और पार्टनर्स के बीच एक नई नींव रखी जा रही है और हम सभी इस समय को कभी नहीं भूलेंगे."

लॉकडाउन के बीच, कैटी अपने मंगेतर और अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी में हैं. इस दौरान वह खुद को काम में व्यस्त रख रही हैं. वह 'अमेरिकन आइडल' के तीसरे सीजन का भी हिस्सा थीं, जिसमें प्रतियोगियों ने घर से ही अपने परफॉर्मेंस को फिल्माया था. इसके जज ने भी अपने-अपने घरों से ही हिस्सा लिया.

इस बारे में कैटी ने बताया, "हम उनके जीवन के सपनों को इस तरह नहीं छोड़ सकते थे. मुझे खुशी है कि हमनें इसे संभव बनाया. हमें अपने प्रोड्यूसर्स और टीमों पर गर्व करना चाहिए."

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : गायिका हेल्सी कर रही हैं वकालत की पढ़ाई

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस : पॉप स्टार कैटी पेरी का कहना है कि लॉकडाउन ने उनके परिवार के साथ उनके रिश्तों में जुड़ाव बढ़ाया है.

कैटी ने कहा, "यह समय कुछ संतुलन लाया है, जो कि शायद बहुत जरूरी था. यह मेरे लिए काफी अच्छा रहा और शायद जब हर कोई बाहर जाकर जश्न मनाएगा, तब भी मैं घर पर रहूंगी."

उन्होंने आगे कहा, "केवल एक छुट्टी या छुट्टियों पर बाहर जाने की बजाय मुझे क्वारंटीन से अपने परिवार के साथ अच्छे रिश्ते बनाने में ज्यादा मदद मिली है. इस समय में परिवारों और पार्टनर्स के बीच एक नई नींव रखी जा रही है और हम सभी इस समय को कभी नहीं भूलेंगे."

लॉकडाउन के बीच, कैटी अपने मंगेतर और अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी में हैं. इस दौरान वह खुद को काम में व्यस्त रख रही हैं. वह 'अमेरिकन आइडल' के तीसरे सीजन का भी हिस्सा थीं, जिसमें प्रतियोगियों ने घर से ही अपने परफॉर्मेंस को फिल्माया था. इसके जज ने भी अपने-अपने घरों से ही हिस्सा लिया.

इस बारे में कैटी ने बताया, "हम उनके जीवन के सपनों को इस तरह नहीं छोड़ सकते थे. मुझे खुशी है कि हमनें इसे संभव बनाया. हमें अपने प्रोड्यूसर्स और टीमों पर गर्व करना चाहिए."

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : गायिका हेल्सी कर रही हैं वकालत की पढ़ाई

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.