वॉशिंगटनः अपनी तरफ से हर कोशिश करते हुए कैटी पेरी ने बुधवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए राहत कोष में मदद देने का वादा किया है. गायिका कोविड-19 से प्रभावित परिवारों और बच्चों का समर्थन करेंगी.
35 वर्षीय गायिका ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की कि वह अपने ब्रांड 'कैटीपेरीकलेक्शन्स' में से हुई जूते की बिक्री और अप्रैल और मई महीने में होने वाली बैग्स की सेल का 10 प्रतिशत डोनेट करेंगी.
मां बनने वाली संगीतकार यह डोनेशन गैर-सरकारी संगठन 'बेबी2बेबी' में देने वाली हैं. उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'इस #शूजडेट्यूजडे पर आप सभी को प्यार भेज रही हूं.. मैं 'कैटीपेरीकलेक्शन्लस.कॉम' से बिकने वाले जूतों और अप्रैल-मई में हुई बैग्स की सेल का 10 प्रतिशत #बेबी2बेबी को डोनेट करूंगी ताकि वह कोविड-19 से प्रभावित परिवारों और बच्चों को राहत पहुंचा सकें.'
-
Sending ❤️ out to all of you on this #ShoesdayTuesday! I will be donating 10% from the sale of every shoe and handbag from https://t.co/F1qKGOllSl in April and May to @baby2baby to assist their efforts in providing essential items to children and families impacted by COVID-19 💕 pic.twitter.com/1o6v29Sdja
— KATY PERRY (@katyperry) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sending ❤️ out to all of you on this #ShoesdayTuesday! I will be donating 10% from the sale of every shoe and handbag from https://t.co/F1qKGOllSl in April and May to @baby2baby to assist their efforts in providing essential items to children and families impacted by COVID-19 💕 pic.twitter.com/1o6v29Sdja
— KATY PERRY (@katyperry) April 8, 2020Sending ❤️ out to all of you on this #ShoesdayTuesday! I will be donating 10% from the sale of every shoe and handbag from https://t.co/F1qKGOllSl in April and May to @baby2baby to assist their efforts in providing essential items to children and families impacted by COVID-19 💕 pic.twitter.com/1o6v29Sdja
— KATY PERRY (@katyperry) April 8, 2020
कैटी से पहले भी कई सिंगिंग सेनसेशन ने डोनेशन दिया है और लगातार मदद कर रहे हैं. पॉप स्टार सेलेना गोमेज अपने एल्बम 'रेयर' के मुनाफे का हिस्सा राहत कोष में देने वाली हैं.
पढ़ें- कोविड-19 : एल्बम 'रेयर' से मुनाफे का हिस्सा राहत कोष में देंगी सेलिना गोमेज
इनके अलावा, कैमिला केबेलो, शॉन मेंडिस, रिहाना, पिंक आदि ने कोविड-19 से राहत के लिए अलग-अलग संस्थाओं को दान दिया है.
(इनपुट्स- एएनआई)