वॉशिंगटनः कोरियन बॉय बैंड टीएसटी (TST) के सदस्य, योहान का निधन 28 साल की उम्र में हो गया. सोर्सेस के मुताबिक, अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
कोरियर पॉप स्टार जिनका असली नाम किम जंग-ह्वान (Kim Jeong-hwan) है उनका निधन मंगलवार को हुआ और उनके निधन की जानकारी टीएसटी के रिकॉर्ड लेबल केजे म्यूजिक एंटरटेनमेंट ने स्थानीय मीडिया को दी.
केजे म्यूजिक एंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी कर कहा कि योहान ने 16 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया. साथ ही उन्होंने फैंस और मीडिया से निवेदन किया, 'मौत के कारणों को लेकर अफवाहें ना फैलाएं. हमारे लिए यह बेहद दुख की घड़ी है. उनका परिवार सदमे में है.'
योहान को पहली बार शोहरत तब मिली थी जब उन्होंने एनओएम (NOM) और उसके बाद साल 2016 में टीएसटी ग्रुप को जॉइन किया था.
योहान ने इंस्टाग्राम पर अपना आखिरी पोस्ट 31 मई को किया था. गायक ने दुनिया घूमने की इच्छा व्यक्त की थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- केज और पार्क के नए एल्बम में इन बातों का होगा जिक्र
योहान का अंतिम संस्कार सियोल में होगा. बैंड ने जनवरी में 'काउंटडाउन' नामक एल्बम रिलीज किया था.
(इनपुट्स- एएनआई)