लॉस एंजलिसः ऐसा लगता है कि पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हेली बाल्डविन के प्यार के नशे से बाहर ही नहीं आ पा रहे हैं और सिंगर की लेटेस्ट पोसट इसका सबूत है.
मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय पति ने अपनी पत्नी को सोशल मीडिया पर प्यारा सा चियर दिया.
पॉप स्टार ने अपनी पत्नी की नई सिजलिंग तस्वीर शेयर की जो कि उनके वेडिंग रिहर्सल डिनर की है.
पढ़ें- जस्टिन बीबर ने शेयर की सेकेंड टाइम वेडिंग की तस्वीरें!
सिंगर ने गॉर्जियस फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'सेक्सी वाइफ अलर्ट फेवरेट इंसान हमेशा.'
पोस्ट की गई तस्वीर में हेली एक सोफे पर बैठी हुईं हैं उनके हाथ में शराब का गिलास है और वह जस्टिन की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहीं हैं और जस्टिन भी उनकी तरफ देख रहे हैं जिनका सिर्फ टैटू बना हुआ हाथ दिख रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">