लॉस एंजेलिस: पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को कथित तौर पर जिम से जाने के लिए कहा गया था, क्योंकि गायिका टेलर स्विफ्ट अकेले जिम करना चाहती थीं.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बीबर और स्विफ्ट के बीच पहले बहस हो चुकी है. एक बार 'ब्लैंक स्पेस' गायिका बीबर के मैनेजर स्कूटर बरौन पर बरस पड़ी थीं. स्कूटर स्विफ्ट के हर एल्बम के मास्टर्स के आधिकारिक मालिक भी हैं.
स्विफ्ट ने बरौन पर उनका मजाक बनाने का आरोप लगाया था.
हालांकि ऐसी सूचना मिली है कि बीबर के साथ ही अन्य लोगों को भी स्विफ्ट के अपॉइंटमेंट के कारण जिम से जाने के लिए कहा गया.
पढ़ें- 'इल्लीगल वेपन 2.0' ने यूट्यूब पर 75 मिलियन व्यूज किया पार, श्रद्धा ने जाहिर की खुशी
सूत्र ने कहा, 'यह निजी जिम है, ऐसे में वहां सबके अपने वक्त निर्धारित हैं.'
इनपुट्स- आईएएनएस