वॉशिंगटनः 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' के सेट से शूटिंग खत्म करके लौटीं एक्ट्रेस जोर्डाना ब्रियुस्टर ने फैंस से वादा किया है कि फिल्म का अपकमिंग पार्ट उन्हें चौंका कर रख देगा.
अभिनेत्री ने कहा, 'हम जब भी आते हैं अपने ही अंदाज में कुछ करते हैं. इस बार मैं स्क्रिप्ट पढ़ रही थी और मुझे लगा कि ये कैसे करने वाले हैं... और फिर ऐसे हुआ कि अच्छा वॉव ऐसे होगा. ओके.'
अपकमिंग फिल्म में विन डीजल, मिशेल रॉडरिग्ज, जोर्डाना, टेरीस गिब्सन और क्रिस ब्रिजेस दोबारा साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं.
एक्टर ने आगे कहा, 'यह बस बड़ा और बेहतर है और सबके साथ दोबारा काम करना शानदार रहा, मेरा मतलब हम सचमें एक परिवार जैसे हैं तो बहुत मजा आया.'
पढ़ें- कीर्ति कुल्हाड़ी ने बताई अपनी लव स्टोरी, यूं मिली थीं अपने पति से पहली बार
अपकमिंग एक्शन फिल्म को डायरेक्ट किया है जस्टिन लिन ने और इसे लिखा है क्रिस मॉर्गन और डेनियल केसी ने.
जोर्डाना का कैरेक्टर मिया टोरेटो जो कि डीजल के कैरेक्टर डॉमिनिक टोरेटो की बहन है, वह आखिरी बार 2015 के 'फ्यूरियस 7' में नजर आईं थीं.