ETV Bharat / sitara

जोकर ट्रेलर आउटः जॉकिन फिनिक्स नजर आएंगे जोकर के भेष में!

मोस्ट थ्रिल्ड अपकमिंग फिल्म 'जोकर' का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस बार जोकर का मुखौटा पहना है एक्टर जॉकिन फिनिक्स ने....

joker
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:48 PM IST

वॉशिंगटन डी.सीः वन ऑफ द मोस्ट थ्रिलिंग फिल्म 'जोकर' का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म के ट्रेलर में इंटरनेशनल स्टार जॉकिन फिनिक्स दिखे जोकर के भेष में.


वॉर्नर ब्रॉज पिक्चर्स द्वारा रिलीज जोकर के 2 मिनट 24 सेकेंड के फाइनल ट्रेलर में जॉकिन फिनिक्स उर्फ जोकर की कहानी है.

जोकर का नया ट्रेलर डीसी कॉमिक्स के विलन्स के ऑरिजन को हाईलाईट करता है. इस बार जॉकिन फिनिक्स ने जोकर का मास्क पहना है जो कि उन्हें उनके टैक्सी-ड्राइवर में किए गए कमाल के कैरेक्टर के बेस पर मिल है, जिसे टॉड फिलिप्स ने डायरेक्ट किया था.

पढ़ें- 'द आईरिशमैन' की रिलीज डेट आउट!

फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत जोकर द्वारा अपनी पर्सनालिटी को बताते हुए होती है और पूरे ट्रेलर में जोकर बतौर बेस्ट कॉमेडियन अपनी इमेज के लिए स्ट्रगल करता हुआ नजर आता है, जिसमें उसे हमेशा दुत्कार मिलती है और इस तरह वह विलन बनने की ओर अग्रसर हो जाता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बैटमैन की फिल्म में फीचर्ड हुए जोकर हीथ लेजर अभी तक के सभी जोकर्स में से बेस्ट जोकर रहे थे, यहां तक कि बैटमैन की वह मूवी बैटमैन की बजाए जोकर के नाम से जानी जाती है. इस नए जोकर जॉकिन फिनिक्स ने भी दर्शकों को थ्रिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.फिल्म में कमाल के जोकर जॉकिन फिनिक्स के अलावा मास्टर क्लास एक्टर रॉबर्ट डि नेरो भी सिल्वर स्क्रीन पर जोकर के साथ नजर आएंगे.फिल्म 4 अक्टूबर को अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

वॉशिंगटन डी.सीः वन ऑफ द मोस्ट थ्रिलिंग फिल्म 'जोकर' का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म के ट्रेलर में इंटरनेशनल स्टार जॉकिन फिनिक्स दिखे जोकर के भेष में.


वॉर्नर ब्रॉज पिक्चर्स द्वारा रिलीज जोकर के 2 मिनट 24 सेकेंड के फाइनल ट्रेलर में जॉकिन फिनिक्स उर्फ जोकर की कहानी है.

जोकर का नया ट्रेलर डीसी कॉमिक्स के विलन्स के ऑरिजन को हाईलाईट करता है. इस बार जॉकिन फिनिक्स ने जोकर का मास्क पहना है जो कि उन्हें उनके टैक्सी-ड्राइवर में किए गए कमाल के कैरेक्टर के बेस पर मिल है, जिसे टॉड फिलिप्स ने डायरेक्ट किया था.

पढ़ें- 'द आईरिशमैन' की रिलीज डेट आउट!

फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत जोकर द्वारा अपनी पर्सनालिटी को बताते हुए होती है और पूरे ट्रेलर में जोकर बतौर बेस्ट कॉमेडियन अपनी इमेज के लिए स्ट्रगल करता हुआ नजर आता है, जिसमें उसे हमेशा दुत्कार मिलती है और इस तरह वह विलन बनने की ओर अग्रसर हो जाता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बैटमैन की फिल्म में फीचर्ड हुए जोकर हीथ लेजर अभी तक के सभी जोकर्स में से बेस्ट जोकर रहे थे, यहां तक कि बैटमैन की वह मूवी बैटमैन की बजाए जोकर के नाम से जानी जाती है. इस नए जोकर जॉकिन फिनिक्स ने भी दर्शकों को थ्रिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.फिल्म में कमाल के जोकर जॉकिन फिनिक्स के अलावा मास्टर क्लास एक्टर रॉबर्ट डि नेरो भी सिल्वर स्क्रीन पर जोकर के साथ नजर आएंगे.फिल्म 4 अक्टूबर को अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Intro:Body:

जोकर ट्रेलर आउटः जॉकिन फिनिक्स नजर आएंगे जोकर के भेष में

वॉशिंगटन डी.सीः वन ऑफ द मोस्ट थ्रिलिंग फिल्म 'जोकर' का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म के ट्रेलर में इंटरनेशनल स्टार जॉकिन फिनिक्स दिखे जोकर के भेष में.

वॉर्नर ब्रॉज पिक्चर्स द्वारा रिलीज जोकर के 2 मिनट 24 सेकेंड के फाइनल ट्रेलर में जॉकिन फिनिक्स उर्फ जोकर की कहानी है.

जोकर का नया ट्रेलर डीसी कॉमिक्स के विलन्स के ऑरिजन को हाईलाईट करता है. इस बार जॉकिन फिनिक्स ने जोकर का मास्क पहना है जो कि उन्हें उनके टैक्सी-ड्राइवर में किए गए कमाल के कैरेक्टर के बेस पर मिल है, जिसे टॉड फिलिप्स ने डायरेक्ट किया था.

फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत जोकर द्वारा अपनी पर्सनालिटी को बताते हुए होती है और पूरे ट्रेलर में जोकर बतौर बेस्ट कॉमेडियन अपनी इमेज के लिए स्ट्रगल करता हुआ नजर आता है, जिसमें उसे हमेशा दुत्कार मिलती है और इस तरह वह विलन बनने की ओर अग्रसर हो जाता है.

बैटमैन की फिल्म में फीचर्ड हुए जोकर हीथ लेजर अभी तक के सभी जोकर्स में से बेस्ट जोकर रहे थे, यहां तक कि बैटमैन की वह मूवी बैटमैन की बजाए जोकर के नाम से जानी जाती है. इस नए जोकर जॉकिन फिनिक्स ने भी दर्शकों को थ्रिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

फिल्म में कमाल के जोकर जॉकिन फिनिक्स के अलावा मास्टर क्लास एक्टर रॉबर्ट डि नेरो भी सिल्वर स्क्रीन पर जोकर के साथ नजर आएंगे.

फिल्म 4 अक्टूबर को अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.