वॉशिंगटन डी.सीः वन ऑफ द मोस्ट थ्रिलिंग फिल्म 'जोकर' का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म के ट्रेलर में इंटरनेशनल स्टार जॉकिन फिनिक्स दिखे जोकर के भेष में.
वॉर्नर ब्रॉज पिक्चर्स द्वारा रिलीज जोकर के 2 मिनट 24 सेकेंड के फाइनल ट्रेलर में जॉकिन फिनिक्स उर्फ जोकर की कहानी है.
जोकर का नया ट्रेलर डीसी कॉमिक्स के विलन्स के ऑरिजन को हाईलाईट करता है. इस बार जॉकिन फिनिक्स ने जोकर का मास्क पहना है जो कि उन्हें उनके टैक्सी-ड्राइवर में किए गए कमाल के कैरेक्टर के बेस पर मिल है, जिसे टॉड फिलिप्स ने डायरेक्ट किया था.
पढ़ें- 'द आईरिशमैन' की रिलीज डेट आउट!
फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत जोकर द्वारा अपनी पर्सनालिटी को बताते हुए होती है और पूरे ट्रेलर में जोकर बतौर बेस्ट कॉमेडियन अपनी इमेज के लिए स्ट्रगल करता हुआ नजर आता है, जिसमें उसे हमेशा दुत्कार मिलती है और इस तरह वह विलन बनने की ओर अग्रसर हो जाता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">