ETV Bharat / sitara

'जोकर' ने कमाए 900 मिलियन डॉलर

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 8:21 PM IST

जॉकिन फिनिक्स स्टारर लेटेस्ट रिलीज 'जोकर' ने दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली आर-रेटेड फिल्म बनने के बाद 900 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है.

joker

लॉस एंजेलिसः सबसे ज्यादा कमाई वाली आर-रेटेड फिल्म बनने के बाद फिल्म मेकर टॉड फिलिप्स की लेटेस्ट डायरेक्टोरियल 'जोकर' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने दुनियाभर में टिकट्स की सेल से 900 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है.

हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, '60 मिलियन के बजट में बनाई गई जोकर अब वॉर्नर्स और उनके पाटनर्स विलेज रॉडशो और ब्रॉन स्टूडियोज के लिए 500 मिलियन से भी ज्यादा का फायदा कराएगी.'

पढ़ें- जोकर स्टार एक्टर फिनिक्स का हुआ एक्सीडेंट

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, 'अपने बॉक्स ऑफिस की रेस खत्म करने तक फिल्म 950 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमाई करेगी, और कुछ का तो मानना है कि फिल्म 1 बिलियन का ग्रैंड आंकड़ा भी छू जाएगी.'

अगर ऑल टाइम की टॉप कमाई वाली सुपरहीरो फिल्म्स की बात करें तो, 'जोकर' ने 'स्पाइडर-मैन 3'(895 मिलियन डॉलर) को पछाड़ा है. और 'जोकर' डीसी की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी है इससे पहले 'एक्वामैन'(1.14 बिलियन डॉलर), 'द डार्क नाइट राइजेस'(1.08 बिलियन डॉलर) और 'द डार्क नाइट'(1 बिलियन डॉलर) इस लिस्ट में शामिल हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
'जोकर' में जॉकिन फिनिक्स टाइटल रोल में हैं, 'जोकर' इंडिया में 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.

लॉस एंजेलिसः सबसे ज्यादा कमाई वाली आर-रेटेड फिल्म बनने के बाद फिल्म मेकर टॉड फिलिप्स की लेटेस्ट डायरेक्टोरियल 'जोकर' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने दुनियाभर में टिकट्स की सेल से 900 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है.

हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, '60 मिलियन के बजट में बनाई गई जोकर अब वॉर्नर्स और उनके पाटनर्स विलेज रॉडशो और ब्रॉन स्टूडियोज के लिए 500 मिलियन से भी ज्यादा का फायदा कराएगी.'

पढ़ें- जोकर स्टार एक्टर फिनिक्स का हुआ एक्सीडेंट

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, 'अपने बॉक्स ऑफिस की रेस खत्म करने तक फिल्म 950 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमाई करेगी, और कुछ का तो मानना है कि फिल्म 1 बिलियन का ग्रैंड आंकड़ा भी छू जाएगी.'

अगर ऑल टाइम की टॉप कमाई वाली सुपरहीरो फिल्म्स की बात करें तो, 'जोकर' ने 'स्पाइडर-मैन 3'(895 मिलियन डॉलर) को पछाड़ा है. और 'जोकर' डीसी की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी है इससे पहले 'एक्वामैन'(1.14 बिलियन डॉलर), 'द डार्क नाइट राइजेस'(1.08 बिलियन डॉलर) और 'द डार्क नाइट'(1 बिलियन डॉलर) इस लिस्ट में शामिल हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
'जोकर' में जॉकिन फिनिक्स टाइटल रोल में हैं, 'जोकर' इंडिया में 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.
Intro:Body:

'जोकर' ने कमाए 900 मिलियन डॉलर

लॉस एंजेलिसः सबसे ज्यादा कमाई वाली आर-रेटेड फिल्म बनने के बाद फिल्म मेकर टॉड फिलिप्स की लेटेस्ट डायरेक्टोरियल 'जोकर' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने दुनियाभर में टिकट्स की सेल से 900 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है.

हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, '60 मिलियन के बजट में बनाई गई जोकर अब वॉर्नर्स और उनके पाटनर्स विलेज रॉडशो और ब्रॉन स्टूडियोज के लिए 500 मिलियन से भी ज्यादा का फायदा कराएगी.'

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, 'अपने बॉक्स ऑफिस की रेस खत्म करने तक फिल्म 950 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमाई करेगी, और कुछ का तो मानना है कि फिल्म 1 बिलियन का ग्रैंड आंकड़ा भी छू जाएगी.'

अगर ऑल टाइम की टॉप कमाई वाली सुपरहीरो फिल्म्स की बात करें तो, 'जोकर' ने 'स्पाइडर-मैन 3'(895 मिलियन डॉलर) को पछाड़ा है. और 'जोकर' डीसी की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी है इससे पहले 'एक्वामैन'(1.14 बिलियन डॉलर), 'द डार्क नाइट राइजेस'(1.08 बिलियन डॉलर) और 'द डार्क नाइट'(1 बिलियन डॉलर) इस लिस्ट में शामिल हैं.

'जोकर' में जॉकिन फिनिक्स टाइटल रोल में हैं, 'जोकर' इंडिया में 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.