ETV Bharat / sitara

जेफ गोल्डब्लम ने ड्रैग क्वीन के हिजाब आउटफिट पर किया विवादास्पद कमेंट, हुई आलोचना - जेफ गोल्डब्लम रुपॉलड्रैगरेस

जेफ गोल्डब्लम ने रुपॉल के शो 'ड्रैग रेस' में एक ड्रैग क्वीन के हिजाब आउटफिट पर उन्हें टोका और पूछा कि क्या वे 'धार्मिक हैं?' इसके बाद उनके द्वारा किए गए कमेंट से लोग आहत हो गए और सोशल मीडिया पर आलोचना कर रहे हैं.

ETVbharat
जेफ गोल्डब्लम ने ड्रैग क्वीन के हिजाब आउटफिट पर किया विवादास्पद कमेंट, हुई आलोचना
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 3:42 PM IST

लॉस एंजेलिसः हॉलीवुड स्टार जेफ गोल्डब्लम जिन्होंने 'जुरासिक पार्क', 'थोरः रैंगरोक' और 'इंडिपेंडेंस डे' जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है, उन्हें सोशल मीडिया पर अपने विवादास्पद कमेंट के लिए ट्रोल किया जा रहा है. यह कमेंट धार्मिक समुदाय पर कटाक्ष करते हुए सेक्सुएलिटी और वुमनहुड का के बारे में था.

यह घटना रुपॉल के 'ड्रैग रेस' शो में 24 अप्रैल को हुई थी. जिसमें गोल्बब्लम बतौर चीफ जज पहुंचे हुए थे.

एपिसोड में, एक ड्रैग क्वीन जैकी कॉक्स ने शो के थीम चैलेंज 'स्टार एंड स्ट्रिप्स' के तहत खुद के मुस्लिम परिवेश को ट्रिब्यूट देने के लिए हिजाब पहना था जिस पर स्टार का डिजाइन था.

गोल्डब्लम ने कॉक्स (जिसका असली नाम डैरियस रोज है) से पूछा कि क्या ड्रैग क्वीन धार्मिक है? इसके बाद उन्होंने सवाल खड़ा किया कि इस धर्म में किस तरह से एलजीबीटीक्यू लोगों के साथ व्यवहार किया जाता है.

उन्होंने कहा, 'क्या इस धर्म में ऐसा कुछ है जो एंटी-होमोसेक्सुएलिटी और एंटी-वीमेन है? क्या यह पेचीदा मामला है? मैं बस पूछ रहा हूं और जोर से बोल रहा हूं और हो सकता है कि बेवकूफी भरा हो.'

उनके इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी आलोचना की.

एक यूजर ने लिखा, 'ये ड्रैग रेस में गोल्डब्लम का जैकी कॉक्स वाला सीन देखना बहुत खराब लगा. इसने ये सोचा क्यों कि ऐसा ठीक नहीं है? यह एडिट में कैसा लगेगा? यह किसी भी तरह से जैकी के लिए ठीक कैसे था? वाहियातपन की कई परतें हैं बस.'

एक और यूजर ने लिखा, क्या अब जेफ गोल्डब्लम क्रिश्चियन क्वीन से भी ऐसा कुछ पूछेंगे जो जैकी से पूछा.'

एक आलोचक ने लिखा, 'मैं सच में इस रात यहां जैकी के 'कैजुअल इस्लामोफोबिक' क्रिटिक को सुनने नहीं आया था.'

  • Can somebody tell me what is the problem with Jeff Goldblum’s question? pic.twitter.com/7AszjVEF3y

    — HUO ᴹᴬᴱˢᵀᴿᴼ ᴼᶠ ᵀᴴᴱ ᴿᴱᵀᴿᴼ (@HuoBambino) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- टेलर स्विफ्ट इस तरह बिता रही हैं अपना लॉकडाउन टाइम

गोल्डब्लम ने इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लॉस एंजेलिसः हॉलीवुड स्टार जेफ गोल्डब्लम जिन्होंने 'जुरासिक पार्क', 'थोरः रैंगरोक' और 'इंडिपेंडेंस डे' जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है, उन्हें सोशल मीडिया पर अपने विवादास्पद कमेंट के लिए ट्रोल किया जा रहा है. यह कमेंट धार्मिक समुदाय पर कटाक्ष करते हुए सेक्सुएलिटी और वुमनहुड का के बारे में था.

यह घटना रुपॉल के 'ड्रैग रेस' शो में 24 अप्रैल को हुई थी. जिसमें गोल्बब्लम बतौर चीफ जज पहुंचे हुए थे.

एपिसोड में, एक ड्रैग क्वीन जैकी कॉक्स ने शो के थीम चैलेंज 'स्टार एंड स्ट्रिप्स' के तहत खुद के मुस्लिम परिवेश को ट्रिब्यूट देने के लिए हिजाब पहना था जिस पर स्टार का डिजाइन था.

गोल्डब्लम ने कॉक्स (जिसका असली नाम डैरियस रोज है) से पूछा कि क्या ड्रैग क्वीन धार्मिक है? इसके बाद उन्होंने सवाल खड़ा किया कि इस धर्म में किस तरह से एलजीबीटीक्यू लोगों के साथ व्यवहार किया जाता है.

उन्होंने कहा, 'क्या इस धर्म में ऐसा कुछ है जो एंटी-होमोसेक्सुएलिटी और एंटी-वीमेन है? क्या यह पेचीदा मामला है? मैं बस पूछ रहा हूं और जोर से बोल रहा हूं और हो सकता है कि बेवकूफी भरा हो.'

उनके इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी आलोचना की.

एक यूजर ने लिखा, 'ये ड्रैग रेस में गोल्डब्लम का जैकी कॉक्स वाला सीन देखना बहुत खराब लगा. इसने ये सोचा क्यों कि ऐसा ठीक नहीं है? यह एडिट में कैसा लगेगा? यह किसी भी तरह से जैकी के लिए ठीक कैसे था? वाहियातपन की कई परतें हैं बस.'

एक और यूजर ने लिखा, क्या अब जेफ गोल्डब्लम क्रिश्चियन क्वीन से भी ऐसा कुछ पूछेंगे जो जैकी से पूछा.'

एक आलोचक ने लिखा, 'मैं सच में इस रात यहां जैकी के 'कैजुअल इस्लामोफोबिक' क्रिटिक को सुनने नहीं आया था.'

  • Can somebody tell me what is the problem with Jeff Goldblum’s question? pic.twitter.com/7AszjVEF3y

    — HUO ᴹᴬᴱˢᵀᴿᴼ ᴼᶠ ᵀᴴᴱ ᴿᴱᵀᴿᴼ (@HuoBambino) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- टेलर स्विफ्ट इस तरह बिता रही हैं अपना लॉकडाउन टाइम

गोल्डब्लम ने इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.