प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक कई मीटिंग्स और चर्चाओं के बाद डिज्नी ने गन को निर्देशक के रूप में हायर करने का फैसला किया.
मालूम हो कि बाल यौन शोषण और दुष्कर्म को लेकर विवादित ट्वीट करने के बाद गन को फिल्म से निकाल दिया गया था. स्टूडियो ने इन ट्वीट्स को हैशटैगमीटू के दौर में अस्वीकार्य माना और डिज्नी की पारिवारिक छवि के विपरीत पाया.
अब फिल्म के निर्देशन के लिए फिर से हायर किए जाने की खबर सामने आने के बाद गन ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक नोट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि 'मैं हर उस शख्स का आभारी हूं जिसने पिछले कुछ महीनों में मेरा साथ दिया है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं हमेशा सीख रहा हूं और बेहतर इंसान बनने के लिए काम करना जारी रखूंगा. मैं तहे दिल से डिज्नी के फैसले का स्वागत करता हूं.'
- — James Gunn (@JamesGunn) March 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— James Gunn (@JamesGunn) March 15, 2019
">— James Gunn (@JamesGunn) March 15, 2019