हैदराबाद : हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक ब्रैडली कूपर को 'ए स्टार इज बॉर्न' फिल्म के लिए पेटा की ओर से ऑस्कट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दरअसल, ब्रैडली को 'ए स्टार इज बॉर्न' फिल्म में अपने पालतू कुत्ते को प्रशिक्षित करने के लिए पशु अधिकार संगठन-पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स के जरिए ये पुरस्कार दिया गया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
सूत्रों के मुताबिक, पेटा के फिल्म एंड टेलीविजन डिविजन ने कूपर को अपने खुद के कुत्ते को फिल्म में शामिल करने के फैसले के लिए ऑस्कट पुरस्कार से सम्मानित किया है. कूपर ने म्यूजिकल ड्रामा 'ए स्टार इज बॉर्न' का निर्देशन खुद किया था, जिसमें उन्होंने अपने कुत्ते चार्ली को भी शामिल किया क्योंकि उन्हें फिल्म में किरदार (जिसे उन्होंने खुद निभाया था) और कुत्ते के बीच जो संबंध दिखाना था वह उनका चार्ली के साथ पहले से ही था.
![peta organisation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2451526_90_b044a1f4-699e-4a51-902f-796facf57112.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
कूपर और लेडी गागा दोनों को ही ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है. 91वें अकादमी पुरस्कार 24 फरवरी को आयोजित होंगे. बता दें कि भारत में इसका प्रसारण स्टार मूवीज पर होगा.