वॉशिंगटनः इदरिस एल्बा की पत्नी सबरीना धारे (Sabrina Dhowre) का कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव आया है, वह अभिनेता के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में रह रही थीं, जिनका हाल ही में कोरोना का इलाज हुआ है.
शनिवार को, सबरीना ने अपने पति के साथ न्यू मैक्सिको में क्वारंटाइन के दौरान वीडियो चैट में ओपरा विनफ्रे को इसकी जानकारी दी.
सबरीना ने कहा, 'मैंने टेस्ट कराया-- दरअसल, मुझे आज सुबह पता चला, ओपरा, कि मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है.'
पढ़ें- SRK ने कोरोना के खिलाफ जागरुकता, इस्तेमाल किए अपने फिल्मी सीन्स
नई सीरीज 'ओपरा टॉक्स' के लिए होस्ट से लाइव स्ट्रीम के जरिए बातचीत करते हुए सबरीना ने आगे कहा, 'मैं उसके साथ होना चाहती थी. यह पत्नी वाली भावना थी. आप होना चाहते हैं और ख्याल रखना चाहते हैं. मैं खुद अलग कमरे में या कहीं और रह सकती थी और लोग ऐसे मुश्किल फैसले ले भी रहे हैं. लेकिन मैंने इसके साथ रहने का फैसला लिया... और अभी भी, उसे छूने का.'
हालांकि, एल्बा ने साफ किया कि उन्हें इवेंट के दौरान कनाडाई प्रधानमंत्री की पत्नी की वजह से संक्रमण हुआ है.
इदरिस ने कहा, 'अगर मुझे हुआ है, तो उन्हें भी हुआ होगा.'
खैर, कपल के अलावा टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन भी कोरोना के शिकार हुए थे जो कि अब इलाज के बाद घर लौट आए हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)