लॉस एंजेलिस : अमेरिकी पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स (American Pop Singer Britney Spears) की मुश्किल लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिता के चंगुल से आजाद होने के लिए गायिका ने कोर्ट में गुहार लगाई और जज के सामने बयान देते हुए वह भावुक हो गईं.
उन्होंने कोर्ट से कहा कि उन्हें आजादी चाहिए. इस मामले में कई हॉलीवुड सितारे भी उनके समर्थन में उतर आए हैं और सोशल मीडिया उनका साथ दे रहे हैं. इस कड़ी में गायक जस्टिन टिम्बरलेक, मारिया केरी, हैल्सी और अन्य हस्तियां ब्रिटनी स्पीयर्स के समर्थन में आए हैं.
साल 2000 में ब्रिटनी को डेट कर चुके है अमेरिकी गायक जस्टिन टिम्बरलेक ने ट्वीट कर लिखा, 'कंजरवेटरशिप मामले में, मैं ब्रिटनी का पूरा समर्थन करता हूं. आज इस तरह उन्हें देखने के बाद, हम सबको उनको साथ देना चाहिए. ब्रिटनी के साथ मैं अपने अतीत को भूलकर अभी उनके साथ खड़ा हूं.'
अमेरिकी गायिका मारिया केरी ने ट्वीट कर लिखा, 'हम सब आपसे प्यार करते हैं, मजबूत बनी रहो.'
गायिका हेल्से ने लिखा, 'वह किसी भी चीज से ज्यादा की हकदार हैं. मैं आज खुद के लिए बोलने के उनके साहस की प्रशंसा करती हूं.'
अमेरिकी अभिनेत्री रोज मैकगोवन ने ट्वीट कर लिखा, स्पीयर्स के पास उनके हर तरह के अधिकार हैं.'
ब्रिटिश एक्ट्रेस जमीला जमील ने ट्वीट किया, 'ताहानी की अच्छी दोस्त ब्रिटनी स्पीयर्स को आज दुनिया में ढेर सारी शुभकामनाएं.'
बता दें, ब्रिटनी ने साल 2019 में अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाया था कि उनके पिता और सहयोगी उन्हें धमकी दे रहे हैं. इस दौरान गायिका ने बताया था कि वह अपने पिता की मर्जी से चल रही हैं, अगर वह पिता का कहना नहीं मानती हैं तो उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है. उन्होंने बताया कि उनके डॉक्टर भी उन्हें जबरन ऐसी दवाइयां दे रहे थे, जिनसे उन्हें तकलीफ हो रही थी.
ये भी पढ़ें : 'भाई से अलगाव' पर केंद्रित है 'फास्ट एंड फ्यूरियस-9' : विन डीजल
(पीटीआई)