ETV Bharat / sitara

हॉलीवुड आइकन सिसली टायसन का निधन

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 5:50 PM IST

हॉलीवुड अभिनेत्री सिसली टायसन का गुरुवार को 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्हें पर्दे पर मजबूत अश्वेत महिलाओं के चित्रण के लिए जाना जाता है.

Hollywood icon Cicely Tyson no more
हॉलीवुड आइकन सिसली टायसन का निधन

लॉस एंजेलिस : एमी पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सिसली टायसन का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्हें पर्दे पर मजबूत अश्वेत महिलाओं के चित्रण के लिए जाना जाता है.

टायसन को 'साउंडर' में उनकी भूमिका के लिए ऑस्कर में नामित किया गया था. उनका गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन की खबर की घोषणा उनके परिवार ने अपने प्रबंधक लैरी थॉम्पसन के माध्यम से की.

थॉम्पसन ने कहा, 'मैंने 40 साल से अधिक समय तक मिस टायसन के करियर को संभाला है, और मेरे लिए यह एक बेहतरीन काम था.'

पढ़ें : जब जेरेड लीटो को अपनी ऑस्कर ट्रॉफी गायब होने का पता चला

टायसन का संस्मरण 'जस्ट एज आई एम' मंगलवार को प्रकाशित हुआ था. टायसन के निधन की खबर सुनते ही लोगों ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

(इनपुट - आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : एमी पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सिसली टायसन का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्हें पर्दे पर मजबूत अश्वेत महिलाओं के चित्रण के लिए जाना जाता है.

टायसन को 'साउंडर' में उनकी भूमिका के लिए ऑस्कर में नामित किया गया था. उनका गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन की खबर की घोषणा उनके परिवार ने अपने प्रबंधक लैरी थॉम्पसन के माध्यम से की.

थॉम्पसन ने कहा, 'मैंने 40 साल से अधिक समय तक मिस टायसन के करियर को संभाला है, और मेरे लिए यह एक बेहतरीन काम था.'

पढ़ें : जब जेरेड लीटो को अपनी ऑस्कर ट्रॉफी गायब होने का पता चला

टायसन का संस्मरण 'जस्ट एज आई एम' मंगलवार को प्रकाशित हुआ था. टायसन के निधन की खबर सुनते ही लोगों ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.