ETV Bharat / sitara

हॉलीवुड अभिनेत्री स्टेफनी शेर्क का निधन!... - passed away

कनाडाई एक्ट्रेस और मॉडल स्टेफनी शेर्क का 43 साल में निधन हो गया है. उनके पति अभिनेता डेमियन बिचिर ने एक पोस्ट के जारिए ये जानकारी दी. स्टेफनी टीवी शो 'सीएसआई : साइबर' और फिल्म 'वेलेन्टाइन्स डे' में नजर आ चुकी हैं.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 2:03 PM IST

लॉस एंजेलिस : कनाडाई अभिनेत्री व मॉडल स्टेफनी शेर्क का निधन हो गया है. वह 43 साल की थी. माना जा रहा है कि उनकी मौत डूबने की वजह से हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता डेमियन बिचिर की पत्नी स्टेफनी की मौत 20 अप्रैल को हुई. लॉस एंजेलिस मेडिकल इक्जैमिनर कॉरनर ने मौत की वजह की पुष्टि की है. स्टेफनी टीवी शो 'सीएसआई : साइबर' और फिल्म 'वेलेन्टाइन्स डे' में नजर आ चुकी हैं. वह पति के साथ शो 'द ब्रिज' में भी नजर आ चुकी हैं.

डेमियन ने इंस्टाग्राम पर लिखे एक पोस्ट में कहा, "बेहद दुख व तकलीफ के साथ मैं घोषणा करता हूं कि मेरी प्यारी पत्नी स्टेफनी शेर्क 20 अप्रैल 2019 को शांति के साथ इस दुनिया से रुखसत हो गई."

उन्होंने कहा, "यह हमारी जिंदगी का सबसे दुखद और कठिन समय है और हम नहीं जानते कि इससे उबरने में हमें कितना समय लगेगा." डेमियन ने कहा कि स्टेफनी की उन्हें बहुत याद आएगी और उनके दिल में वह हमेशा रहेंगी.
Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo

लॉस एंजेलिस : कनाडाई अभिनेत्री व मॉडल स्टेफनी शेर्क का निधन हो गया है. वह 43 साल की थी. माना जा रहा है कि उनकी मौत डूबने की वजह से हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता डेमियन बिचिर की पत्नी स्टेफनी की मौत 20 अप्रैल को हुई. लॉस एंजेलिस मेडिकल इक्जैमिनर कॉरनर ने मौत की वजह की पुष्टि की है. स्टेफनी टीवी शो 'सीएसआई : साइबर' और फिल्म 'वेलेन्टाइन्स डे' में नजर आ चुकी हैं. वह पति के साथ शो 'द ब्रिज' में भी नजर आ चुकी हैं.

डेमियन ने इंस्टाग्राम पर लिखे एक पोस्ट में कहा, "बेहद दुख व तकलीफ के साथ मैं घोषणा करता हूं कि मेरी प्यारी पत्नी स्टेफनी शेर्क 20 अप्रैल 2019 को शांति के साथ इस दुनिया से रुखसत हो गई."

उन्होंने कहा, "यह हमारी जिंदगी का सबसे दुखद और कठिन समय है और हम नहीं जानते कि इससे उबरने में हमें कितना समय लगेगा." डेमियन ने कहा कि स्टेफनी की उन्हें बहुत याद आएगी और उनके दिल में वह हमेशा रहेंगी.
Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo
Intro:Body:

लॉस एंजेलिस : कनाडाई अभिनेत्री व मॉडल स्टेफनी शेर्क का निधन हो गया है. वह 43 साल की थी. माना जा रहा है कि उनकी मौत डूबने की वजह से हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता डेमियन बिचिर की पत्नी स्टेफनी की मौत 20 अप्रैल को हुई. लॉस एंजेलिस मेडिकल इक्जैमिनर कॉरनर ने मौत की वजह की पुष्टि की है. स्टेफनी टीवी शो 'सीएसआई : साइबर' और फिल्म 'वेलेन्टाइन्स डे' में नजर आ चुकी हैं. वह पति के साथ शो 'द ब्रिज' में भी नजर आ चुकी हैं.

डेमियन ने इंस्टाग्राम पर लिखे एक पोस्ट में कहा, "बेहद दुख व तकलीफ के साथ मैं घोषणा करता हूं कि मेरी प्यारी पत्नी स्टेफनी शेर्क 20 अप्रैल 2019 को शांति के साथ इस दुनिया से रुखसत हो गई."

उन्होंने कहा, "यह हमारी जिंदगी का सबसे दुखद और कठिन समय है और हम नहीं जानते कि इससे उबरने में हमें कितना समय लगेगा." डेमियन ने कहा कि स्टेफनी की उन्हें बहुत याद आएगी और उनके दिल में वह हमेशा रहेंगी.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.