ETV Bharat / sitara

रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 2:54 PM IST

ब्रिटिश रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका निधन 31 अक्टूबर को हो गया था. उनकी पत्नी जैसमिन ने उनके निधन की सूचना इंस्टाग्राम पर आज यानी कि एक जनवरी को दी.

Hip-hop star MF Doom  dies at 49
रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन

लॉस एंजिलिस : ब्रिटिश रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. संगीतकार के परिवार ने एक बयान में यह जानकारी दी. एमएफ डूम के नाम से मशहूर रैपर का वास्तविक नाम डेनियल डुमाइल है.

उनका निधन 31 अक्टूबर को हो गया था. उनकी पत्नी जैसमिन ने उनके निधन की सूचना इंस्टाग्राम पर आज यानी कि एक जनवरी को दी. हालांकि रैपर की मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. एमएफ डूम के प्रशंसकों की तादाद काफी अधिक है.

अपने दो दशक लंबे करियर में रैपर ने 1999 से 2009 के बीच छह सोलो एलबम और 2004 से 2018 के बीच युगल एलबम निकाले. हिप हॉप कलाकार स्कूलब्वॉय क्यू और क्यू टिप ने डूम के निधन पर शोक जताया है.

स्कूलब्वॉय क्यू ने ट्वीट किया, 'दुखद है कि डूम अब हमारे बीच नहीं है.'

पढ़ें : बिलकिस बानो गैल गैडोट की 'माई पर्सनल वंडर वुमैन' सूची में शामिल

क्यू टिप ने लिखा, 'हमारे एक और चहेते संगीतकार एमएफ डूम को श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.'

(इनपुट - पीटीआई/भाषा)

लॉस एंजिलिस : ब्रिटिश रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. संगीतकार के परिवार ने एक बयान में यह जानकारी दी. एमएफ डूम के नाम से मशहूर रैपर का वास्तविक नाम डेनियल डुमाइल है.

उनका निधन 31 अक्टूबर को हो गया था. उनकी पत्नी जैसमिन ने उनके निधन की सूचना इंस्टाग्राम पर आज यानी कि एक जनवरी को दी. हालांकि रैपर की मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. एमएफ डूम के प्रशंसकों की तादाद काफी अधिक है.

अपने दो दशक लंबे करियर में रैपर ने 1999 से 2009 के बीच छह सोलो एलबम और 2004 से 2018 के बीच युगल एलबम निकाले. हिप हॉप कलाकार स्कूलब्वॉय क्यू और क्यू टिप ने डूम के निधन पर शोक जताया है.

स्कूलब्वॉय क्यू ने ट्वीट किया, 'दुखद है कि डूम अब हमारे बीच नहीं है.'

पढ़ें : बिलकिस बानो गैल गैडोट की 'माई पर्सनल वंडर वुमैन' सूची में शामिल

क्यू टिप ने लिखा, 'हमारे एक और चहेते संगीतकार एमएफ डूम को श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.'

(इनपुट - पीटीआई/भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.