लॉस एंजेलिसः 5 बार के ग्रैमी-विजेता क्रिस्टोफर क्रॉस भी कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ गए हैं.
सिंगर-सॉन्गराइटर ने यह जानकारी लंबे से फेसबुक पोस्ट के जरिए साझा की.
उन्होंने लिखा, 'मैं माफी चाहता हूं कि हजारों अमेरिका वासियों के बीच मैं भी कोरोना पॉजिटिव हूं. हालांकि मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे घर पर ही देखभाल मिल रही है, यह सबसे बुरा बुखार है.'
म्यूजिशियन ने अपने फैंस से भी इस महामारी को गंभीरता से लेने को कहा.
उन्होंने लिखा, 'जिन्हें अभी भी कोविड-19 में यकीन नहीं है कि यह वायरस असली है, और सोचते हैं कि यह किसी साजिश का हिस्सा है, मेरी सलाह है कि जल्द से जल्द समझ जाएं कि यह जानलेवा बीमारी है जो जंगल के आग की तरह दुनिया में फैल रही है. प्लीज इसे रोकने की हर कोशिश कीजिए.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- जेनिफर ने की कोरोना संक्रमित फैन की मदद, दिया 10 हजार डॉलर का फूड डिलिवरी गिफ्ट कार्ड
बीते सप्ताह पिंक ने बताया था कि वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं लेकिन आज ही उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया कि उनका और उनके बेटे का टेस्ट नेगेटिव आया है.
कोरोना पर विजय पाने वाले अन्य हॉलीवुड सेलेब्स में वेटरन स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन के साथ-साथ 'क्वाटंम ऑफ सोलेस' अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेन्को का नाम भी शामिल है.
(इनपुट्स- पीटीआई)