ETV Bharat / sitara

फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया 'एफ 9' का धमाकेदार ट्रेलर - एफ 9 ट्रेलर रिलीज

'एफ 9' का ट्रेलर दिल-दिमाग हिला देने वाले स्टंट्स से भरपूर है. ट्रेलर ने फास्ट एंड फ्यूरियस फैमिली में डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जॉन सीना के होने की सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

ETVbharat
फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया 'एफ 9' का धमाकेदार ट्रेलर
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 7:48 PM IST

वॉशिंगटन छ फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी ने फिल्म सीरीज के 9वें पार्ट 'एफ 9' का ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म को यूनिवर्सल स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया जा रहा है.

ट्रेलर की शुरूआत डॉमनीक टोरेटो (जिसे विन डीजल ने प्ले किया है) और लैटी ऑर्टिज़(मिशेल रॉड्रिग्ज द्वारा निभाया गया है) के साथ होता है. दोनों खुशी से एक फार्म पर टोरेटो के छोटे बेटे ब्रियान के साथ शांति से रहते हुए नजर आ रहे हैं.

देखने से लगता है कि टोरेटो ने भाग-दौड़ भरी जिंदगी को त्याग दिया है और बतौर फैमिली मैन कहता है, 'तो अब मैं पिता हूं, मैं अपनी जिंदगी एक-चौथाई मील पर नहीं जी सकता हूं.'

लेकिन यह शांति का माहौल बहुत जल्दी बदलता है क्योंकि लैटी, ब्रियान को 'जो आने वाला है उससे 'बचाव' के लिए अपना नेकलेस देती है.

कुछ देर की शांति और खुशी के बाद, लगातार दिल-दिमाग हिला देने वाले स्टंट्स और पूरी तरह धमाचौकड़ी मच जाती है. और इन सबके बाद आखिरकार डॉमनीक अपने एक्शन, एडवेंचर, पागलपन और रिस्की लाइफ में वापस आने पर मजबूर हो जाता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रॉकेट-पावर वाली कार (जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा), गुरूत्वाकर्षण को गलत साबित करने वाले स्टंट्स और धमाकेदार गाड़ियों के बीच, डॉमनीक कहता है, 'आप कितने भी तेज हो, कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई अपने अतीत को नहीं हरा सकता, और मेरे अतीत ने मुझे पकड़ लिया है.'

पढ़ें- 'जवानी जानेमन' की धीमी शुरूआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

फिल्म के जरिए फास्ट फैमिली में रेस्लिंग स्टार जॉन सीना के आने के बहुत सारे कयास लगाए जा रहे थे, ट्रेलर वीडियो ने उन सभी अंदाजों को भी साफ कर दिया है, वीडियो में जॉन सीना डॉमनीक के जानी-दुश्मन और बहुत पहले बिछड़े हुए भाई के किरदार में नजर आते हैं.

उन्हें परिभाषित करते हुए बताया गया, 'मास्टर चोट, हत्यारा, हाई-परफॉरमेंस ड्राइवर.'

हान (सुंग कांग ने किरदार प्ले किया है) जो टोक्यो ड्रिफ्ट (फिल्म सीरीज का पार्ट) में बहुत पहले मारा गया है, वापस जिंदा होता है और क्रू में शामिल हो जाता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फास्ट एंड फ्यूरियस के अन्य डेब्यू स्टार्स जैसे कि यूएफसी हेवी वेट फाइटर फ्रांसिस न्गैनोउ (Francis Ngannou) और माइकल रूकर के अलावा पुरानी स्टार जोर्डाना ब्रियुस्टर बतौर डॉमनीक की बहन मीया के रूप में वापस आ रही हैं, वह आखिरी बार 'फ्यूरियस 7' में नजर आई थीं.

जस्टिन लिन के निर्देशन में बनी फिल्म 22 मई को अमेरिका में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटन छ फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी ने फिल्म सीरीज के 9वें पार्ट 'एफ 9' का ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म को यूनिवर्सल स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया जा रहा है.

ट्रेलर की शुरूआत डॉमनीक टोरेटो (जिसे विन डीजल ने प्ले किया है) और लैटी ऑर्टिज़(मिशेल रॉड्रिग्ज द्वारा निभाया गया है) के साथ होता है. दोनों खुशी से एक फार्म पर टोरेटो के छोटे बेटे ब्रियान के साथ शांति से रहते हुए नजर आ रहे हैं.

देखने से लगता है कि टोरेटो ने भाग-दौड़ भरी जिंदगी को त्याग दिया है और बतौर फैमिली मैन कहता है, 'तो अब मैं पिता हूं, मैं अपनी जिंदगी एक-चौथाई मील पर नहीं जी सकता हूं.'

लेकिन यह शांति का माहौल बहुत जल्दी बदलता है क्योंकि लैटी, ब्रियान को 'जो आने वाला है उससे 'बचाव' के लिए अपना नेकलेस देती है.

कुछ देर की शांति और खुशी के बाद, लगातार दिल-दिमाग हिला देने वाले स्टंट्स और पूरी तरह धमाचौकड़ी मच जाती है. और इन सबके बाद आखिरकार डॉमनीक अपने एक्शन, एडवेंचर, पागलपन और रिस्की लाइफ में वापस आने पर मजबूर हो जाता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रॉकेट-पावर वाली कार (जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा), गुरूत्वाकर्षण को गलत साबित करने वाले स्टंट्स और धमाकेदार गाड़ियों के बीच, डॉमनीक कहता है, 'आप कितने भी तेज हो, कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई अपने अतीत को नहीं हरा सकता, और मेरे अतीत ने मुझे पकड़ लिया है.'

पढ़ें- 'जवानी जानेमन' की धीमी शुरूआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

फिल्म के जरिए फास्ट फैमिली में रेस्लिंग स्टार जॉन सीना के आने के बहुत सारे कयास लगाए जा रहे थे, ट्रेलर वीडियो ने उन सभी अंदाजों को भी साफ कर दिया है, वीडियो में जॉन सीना डॉमनीक के जानी-दुश्मन और बहुत पहले बिछड़े हुए भाई के किरदार में नजर आते हैं.

उन्हें परिभाषित करते हुए बताया गया, 'मास्टर चोट, हत्यारा, हाई-परफॉरमेंस ड्राइवर.'

हान (सुंग कांग ने किरदार प्ले किया है) जो टोक्यो ड्रिफ्ट (फिल्म सीरीज का पार्ट) में बहुत पहले मारा गया है, वापस जिंदा होता है और क्रू में शामिल हो जाता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फास्ट एंड फ्यूरियस के अन्य डेब्यू स्टार्स जैसे कि यूएफसी हेवी वेट फाइटर फ्रांसिस न्गैनोउ (Francis Ngannou) और माइकल रूकर के अलावा पुरानी स्टार जोर्डाना ब्रियुस्टर बतौर डॉमनीक की बहन मीया के रूप में वापस आ रही हैं, वह आखिरी बार 'फ्यूरियस 7' में नजर आई थीं.

जस्टिन लिन के निर्देशन में बनी फिल्म 22 मई को अमेरिका में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

Intro:Body:

फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया 'एफ 9' का धमाकेदार ट्रेलर

'एफ 9' का ट्रेलर दिल-दिमाग हिला देने वाले स्टंट्स से भरपूर है. ट्रेलर वीडियो ने फास्ट फैमिली में जॉन सीना के होने के सारे अंदाजों को भी साफ कर दिया है.

वॉशिंगटनः फास्ट् एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी ने फिल्म सीरीज के 9वें पार्ट 'एफ 9' का ट्रेलर रिलीज किया है, फिल्म को यूनिवर्सल स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया जा रहा है.

ट्रेलर की शुरूआत डॉमनीक टोरेटो (जिसे विन डीजल ने प्ले किया है) और लैटी ऑर्टिज़(मिशेल रॉड्रिग्ज द्वारा निभाया गया है) के साथ होता है. दोनों खुशी से एक फार्म पर टोरेटो के छोटे बेटे ब्रियान के साथ शांति से रहते हुए नजर आ रहे हैं.

देखने से लगता है कि टोरेटो ने भाग-दौड़ भरी जिंदगी को त्याग दिया है और बतौर फैमिली मैन कहता है, 'तो अब मैं पिता हूं, मैं अपनी जिंदगी एक-चौथाई मील पर नहीं जी सकता हूं.'

लेकिन यह शांति का माहौल बहुत जल्दी बदलता है क्योंकि लैटी, ब्रियान को 'जो आने वाला है उससे 'बचाव' के लिए अपना नेकलेस देती है.

कुछ देर की शांति और खुशी के बाद, लगातार दिल-दिमाग हिला देने वाले स्टंट्स और पूरी तरह धमाचौकड़ी मच जाती है. और इन सबके बाद आखिरकार डॉमनीक अपने एक्शन, एडवेंचर, पागलपन और रिस्की लाइफ में वापस आने पर मजबूर हो जाता है.

रॉकेट-पावर वाली कार (जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा), गुरूत्वाकर्षण को गलत साबित करने वाले स्टंट्स और धमाकेदार गाड़ियों के बीच, डॉमनीक कहता है, 'आप कितने भी तेज हो, कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई अपने अतीत को नहीं हरा सकता, और मेरे अतीत ने मुझे पकड़ लिया है.;

फिल्म के जरिए फास्ट फैमिली में रेस्लिंग स्टार जॉन सीना के आने के बहुत सारे कयास लगाए जा रहे थे, ट्रेलर वीडियो ने उन सभी अंदाजों को भी साफ कर दिया है, वीडियो में जॉन सीना डॉमनीक के जानी-दुश्मन और बहुत पहले बिछड़े हुए भाई के किरदार में नजर आते हैं.

उन्हें परिभाषित करते हुए बताया गया, 'मास्टर चोट, हत्यारा, हाई-परफॉरमेंस ड्राइवर.'

हान (सुंग कांग ने किरदार प्ले किया है) जो टोक्यो ड्रिफ्ट (फिल्म सीरीज का पार्ट) में बहुत पहले मारा गया है, वापस जिंदा होता है और क्रू में शामिल हो जाता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फास्ट एंड फ्यूरियस के अन्य डेब्यू स्टार्स जैसे कि यूएफसी हेवी वेट फाइटर फ्रांसिस न्गैनोउ (Francis Ngannou) और माइकल रूकर के अलावा पुरानी स्टार जोर्डाना ब्रियुस्टर बतौर डॉमनीक की बहन मीया के रूप में वापस आ रही हैं, वह आखिरी बार 'फ्यूरियस 7' में नजर आई थीं.

जस्टिन लिन के निर्देशन में बनी फिल्म 22 मई को अमेरिका में रिलीज होगी.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.