ETV Bharat / sitara

ड्वेन जॉनसन ने शेयर की बेटी के 'फ्लावर गर्ल' बनने के पीछे की कहानी - dwayne johnson shared adorable daughter pics

पिछले महीने के अंत में हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन ने अपनी लॉन्गटाइम लेडीलव लॉरेन हाशियान से शादी की थी. सेरेमनी में उनकी 3 साल की बेटी फ्लावर गर्ल बनीं थी, अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटी के फ्लावर गर्ल बनने की सारी कहानी शेयर की है.

dwayne
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 4:03 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:23 AM IST

वॉशिंगटन डी.सीः एक्टर ड्वेन जॉनसन जिन्होंने पिछले महीने अपनी लॉन्ग टाइम लेडीलव से हवाई में इंटिमेट सेरेमनी में शादी की थी, उन्होंने शादी को मौके पर बेटी द्वारा फूल फेंकने वाले तस्वीर के पीछे की असली कहानी का खुलासा किया है.


47 साल के एक्टर ने अपनी 3 साल की बेटी जैसमिन जो शादी में कई फ्लावर गर्ल्स में से एक थीं, उसकी पूरी बिहाइंड द सीन्स स्टोरी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.

इस तस्वीर में अभिनेता ने एक फूलों की टोकरी पकड़ रखी है जबकि जैसमिन हवा में फूलों के पत्ते फेंकने की प्रैक्टिस कर रही हैं. खैर, जॉनसन ने कैप्शन में एक्स्पलेन किया है कि जैसमिन ने आराम से फूलों को फेंकने की बजाए उसके लिए काफी तैयारी की है.

अपने पोस्ट की शुरूआत करते हुए एक्टर ने लिखा, "वेडिंग डे पर फ्लावर गर्ल बनना जिम्मेदारी भरा काम है और जैजी ने इसे काफी सीरियसली लिया है."

पढ़ें- 'द रॉक' बंधे शादी के बंधन में!

आगे अभिनेता ने लिखा, "सेरेमनी से कुछ मिनट पहले हमने प्रैक्टिस की, मुझे जल्द ही पता चला कि जैजी फूलों को आराम से बिखेरने के बजाए जोर से अग्रेशन के साथ और एक नटखट स्माइल के साथ फेंकना चाहती है."फॉलोअप पोस्ट में जॉनसन ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें जॉनसन और उनकी बेटी के बीच प्यारा सा मोमेंट नजर आ रहा है.उस तस्वीर के साथ अभिनेता ने लिखा, "फ्लावर गर्ल बनने की खुशी और एक्साइटमेंट में जैजी ने फूलों की टोकरी गिरा दी और सारे फूल बिखर गए. वह रोई नहीं, और बिना किसी झिझक के उसने फूलों को उठाना शुरू कर दिया और वापस बास्केट में डालने लगी."
जॉनसन और हाशियान की छोटी बेटी, 16 साल की टिआना जिआ भी सेरेमनी में फ्लावर गर्ल बनीं थीं.

वॉशिंगटन डी.सीः एक्टर ड्वेन जॉनसन जिन्होंने पिछले महीने अपनी लॉन्ग टाइम लेडीलव से हवाई में इंटिमेट सेरेमनी में शादी की थी, उन्होंने शादी को मौके पर बेटी द्वारा फूल फेंकने वाले तस्वीर के पीछे की असली कहानी का खुलासा किया है.


47 साल के एक्टर ने अपनी 3 साल की बेटी जैसमिन जो शादी में कई फ्लावर गर्ल्स में से एक थीं, उसकी पूरी बिहाइंड द सीन्स स्टोरी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.

इस तस्वीर में अभिनेता ने एक फूलों की टोकरी पकड़ रखी है जबकि जैसमिन हवा में फूलों के पत्ते फेंकने की प्रैक्टिस कर रही हैं. खैर, जॉनसन ने कैप्शन में एक्स्पलेन किया है कि जैसमिन ने आराम से फूलों को फेंकने की बजाए उसके लिए काफी तैयारी की है.

अपने पोस्ट की शुरूआत करते हुए एक्टर ने लिखा, "वेडिंग डे पर फ्लावर गर्ल बनना जिम्मेदारी भरा काम है और जैजी ने इसे काफी सीरियसली लिया है."

पढ़ें- 'द रॉक' बंधे शादी के बंधन में!

आगे अभिनेता ने लिखा, "सेरेमनी से कुछ मिनट पहले हमने प्रैक्टिस की, मुझे जल्द ही पता चला कि जैजी फूलों को आराम से बिखेरने के बजाए जोर से अग्रेशन के साथ और एक नटखट स्माइल के साथ फेंकना चाहती है."फॉलोअप पोस्ट में जॉनसन ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें जॉनसन और उनकी बेटी के बीच प्यारा सा मोमेंट नजर आ रहा है.उस तस्वीर के साथ अभिनेता ने लिखा, "फ्लावर गर्ल बनने की खुशी और एक्साइटमेंट में जैजी ने फूलों की टोकरी गिरा दी और सारे फूल बिखर गए. वह रोई नहीं, और बिना किसी झिझक के उसने फूलों को उठाना शुरू कर दिया और वापस बास्केट में डालने लगी."
जॉनसन और हाशियान की छोटी बेटी, 16 साल की टिआना जिआ भी सेरेमनी में फ्लावर गर्ल बनीं थीं.
Intro:Body:

ड्वेन जॉनसन ने शेयर की बेटी के 'फ्लावर गर्ल' बनने के पीछे की कहानी



वॉशिंगटन डी.सीः एक्टर ड्वेन जॉनसन जिन्होंने पिछले महीने अपनी लॉन्ग टाइम लेडीलव से हवाई में इंटिमेट सेरेमनी में शादी की थी, उन्होंने शादी को मौके पर बेटी द्वारा फूल फेंकने वाले तस्वीर के पीछे की असली कहानी का खुलासा किया है.

47 साल के एक्टर ने अपनी 3 साल की बेटी जैसमिन जो शादी में कई फ्लावर गर्ल्स में से एक थीं, उसकी पूरी बिहाइंड द सीन्स स्टोरी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.

इस तस्वीर में अभिनेता ने एक फूलों की टोकरी पकड़ रखी है जबकि जैसमिन हवा में फूलों के पत्ते फेंकने की प्रैक्टिस कर रही हैं. खैर, जॉनसन ने कैप्शन में एक्स्पलेन किया है कि जैसमिन ने आराम से फूलों को फेंकने की बजाए उसके लिए काफी तैयारी की है.

अपने पोस्ट की शुरूआत करते हुए एक्टर ने लिखा, "वेडिंग डे पर फ्लावर गर्ल बनना जिम्मेदारी भरा काम है और जैजी ने इसे काफी सीरियसली लिया है."

आगे अभिनेता ने लिखा, "सेरेमनी से कुछ मिनट पहले हमने प्रैक्टिस की, मुझे जल्द ही पता चला कि जैजी फूलों को आराम से बिखेरने के बजाए जोर से अग्रेशन के साथ और एक नटखट स्माइल के साथ फेंकना चाहती है."

फॉलोअप पोस्ट में जॉनसन ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें जॉनसन और उनकी बेटी के बीच प्यारा सा मोमेंट नजर आ रहा है.

उस तस्वीर के साथ अभिनेता ने लिखा, "फ्लावर गर्ल बनने की खुशी और एक्साइटमेंट में जैजी ने फूलों की टोकरी गिरा दी और सारे फूल बिखर गए. वह रोई नहीं, और बिना किसी झिझक के उसने फूलों को उठाना शुरू कर दिया और वापस बास्केट में डालने लगी."

जॉनसन और हाशियान की छोटी बेटी, 16 साल की टिआना जिआ भी सेरेमनी में फ्लावर गर्ल बनीं थीं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:23 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.