वॉशिंगटनः 'जंगल क्रूस' एक्टर्स ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट अब एक सुपरहीरो फिल्म 'बॉल एंड चेन' के लिए दोबारा एक साथ काम करने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को कई जगह बेचने की कोशिश की गई, जिनमें कई स्टूडियोज यहां तक कि नेटफ्लिक्स भी शामिल है, हालांकि अभी तक कोई भी डिस्ट्रीब्यूशन डील फाइनल नहीं हुई है.
'बॉल एंड चेन' स्कॉट लोब्डेल की कॉमिक का अडेप्टेशन है, जिसकी स्क्रिप्ट ऑस्कर नॉमिनेटेड लेखिका एमिली बी गॉर्डोन ने लिखी है.
फिल्म की कहानी उथल-पुथल से भरे शादीशुदा कपल के बारे में है जो अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करते हैं.
कहानी में ट्विस्ट यह है कि दोनों को सुपरपावर्स मिल जाते हैं लेकिन वे तभी काम करते हैं जब दोनों साथ हों.
फिल्म में लीड रोल निभाने के अलावा, जॉनसन और ब्लंट इसके निर्माता भी बने हैं.
पढ़ें- 'एक्सट्रैक्शन' : नॉन-स्टॉप एक्शन के शौकिन हैं क्रिस हेम्सवर्थ
दोनों सितारों ने इससे पहले डिजनी की 'जंगल क्रूस' में साथ स्क्रीन साझा किया है जिसकी रिलीज को कोरोना वायरस महामारी और थिएटर बंदी के चलते 24 जुलाई, 2020 से 30 जुलाई, 2021 कर दिया गया है.
(इनपुट्स- एएनआई)