ETV Bharat / sitara

जेम्स बॉन्ड के रूप में डेनियल क्रेग का शानदार लुक, इस दिन आ रही है फिल्म - James Bond film franchise 25th chapter first poster

जेम्स बॉन्ड फिल्म फ्रेंचाइजी के 25वें चैप्टर के पहले पोस्टर में अभिनेता डेनियल क्रेग ब्लैक टक्सीडो और बो टाई लगाए शानदार लुक में नजर आ रहे हैं.

Daniel Craig look as James Bond
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 7:29 PM IST

लॉस एंजेलिस: जेम्स बॉन्ड फिल्म फ्रेंचाइजी के 25वें चैप्टर के पहले पोस्टर को आखिरकार जारी कर दिया गया है. जेम्स बॉन्ड के अवतार में अभिनेता डेनियल क्रेग का शानदार लुक एक तरह से उनके प्रशंसकों को लिए एक तोहफा ही है.

फिल्म 'नो टाइम टू डाय' के आधिकारिक पोस्टर में ब्लैक टक्सीडो और बो टाई में डेनियल काफी अच्छे लग रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, 007 फ्रैंचाइजी की इस फिल्म में डेनियल को फिर से उस आइकॉनिक सीक्रेट सर्विस एजेंट के रूप में देखा जाएगा.फिल्म के प्रोडक्शन की शुरुआत इस साल अप्रैल में हुई, हालांकि इसमें पहले ही कुछ महीने देरी हो गई थी और ऐसा फिल्म के ऑरिजिनल डायरेक्टर डैनी बॉयल के चले जाने से हुआ.जमैका में फिल्म के एक दृश्य की शूटिंग के दौरान डेनियल की एक एड़ी में चोट भी आई थी. यह वही जगह है जहां बॉन्ड के रचयिता इयान फ्लेमिंग ने दर्जनों उपन्यास लिखे हैं.'नो टाइम टू डाय' में नेओमी हैरिस, लशाना लिंच, आना दे अर्मास, राल्फ फिनेस, बेन व्हिशॉ और रामी मालेक जैसे कलाकार भी हैं.यह फिल्म 3 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी.

लॉस एंजेलिस: जेम्स बॉन्ड फिल्म फ्रेंचाइजी के 25वें चैप्टर के पहले पोस्टर को आखिरकार जारी कर दिया गया है. जेम्स बॉन्ड के अवतार में अभिनेता डेनियल क्रेग का शानदार लुक एक तरह से उनके प्रशंसकों को लिए एक तोहफा ही है.

फिल्म 'नो टाइम टू डाय' के आधिकारिक पोस्टर में ब्लैक टक्सीडो और बो टाई में डेनियल काफी अच्छे लग रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, 007 फ्रैंचाइजी की इस फिल्म में डेनियल को फिर से उस आइकॉनिक सीक्रेट सर्विस एजेंट के रूप में देखा जाएगा.फिल्म के प्रोडक्शन की शुरुआत इस साल अप्रैल में हुई, हालांकि इसमें पहले ही कुछ महीने देरी हो गई थी और ऐसा फिल्म के ऑरिजिनल डायरेक्टर डैनी बॉयल के चले जाने से हुआ.जमैका में फिल्म के एक दृश्य की शूटिंग के दौरान डेनियल की एक एड़ी में चोट भी आई थी. यह वही जगह है जहां बॉन्ड के रचयिता इयान फ्लेमिंग ने दर्जनों उपन्यास लिखे हैं.'नो टाइम टू डाय' में नेओमी हैरिस, लशाना लिंच, आना दे अर्मास, राल्फ फिनेस, बेन व्हिशॉ और रामी मालेक जैसे कलाकार भी हैं.यह फिल्म 3 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी.
Intro:Body:

लॉस एंजेलिस: जेम्स बॉन्ड फिल्म फ्रेंचाइजी के 25वें चैप्टर के पहले पोस्टर को आखिरकार जारी कर दिया गया है. जेम्स बॉन्ड के अवतार में अभिनेता डेनियल क्रेग का शानदार लुक एक तरह से उनके प्रशंसकों को लिए एक तोहफा ही है.

फिल्म 'नो टाइम टू डाय' के आधिकारिक पोस्टर में ब्लैक टक्सीडो और बो टाई में डेनियल काफी अच्छे लग रहे हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, 007 फ्रैंचाइजी की इस फिल्म में डेनियल को फिर से उस आइकॉनिक सीक्रेट सर्विस एजेंट के रूप में देखा जाएगा.

फिल्म के प्रोडक्शन की शुरुआत इस साल अप्रैल में हुई, हालांकि इसमें पहले ही कुछ महीने देरी हो गई थी और ऐसा फिल्म के ऑरिजिनल डायरेक्टर डैनी बॉयल के चले जाने से हुआ.

जमैका में फिल्म के एक दृश्य की शूटिंग के दौरान डेनियल की एक एड़ी में चोट भी आई थी. यह वही जगह है जहां बॉन्ड के रचयिता इयान फ्लेमिंग ने दर्जनों उपन्यास लिखे हैं.

'नो टाइम टू डाय' में नेओमी हैरिस, लशाना लिंच, आना दे अर्मास, राल्फ फिनेस, बेन व्हिशॉ और रामी मालेक जैसे कलाकार भी हैं.

यह फिल्म 3 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.