ETV Bharat / sitara

ब्रायन एडम्स ने नस्लवादी टिप्पणी के लिए मांगी माफी - Bryan Adams racist rant

एडम्स ने 'चमगादड़ खाने वाले', 'वेट मार्केट पशु बेचने वाले', 'वायरस बनाने वाले लालची' जैसी टिप्पणी की थी.

Bryan Adams racist rant
Bryan Adams racist rant
author img

By

Published : May 13, 2020, 10:46 PM IST

लॉस एंजेलिस: कनाडाई रॉक स्टार ब्रायन एडम्स ने अपनी नस्लवादी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है.

दरअसल कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें इस सीजन में योजनाबद्ध किए गए गिग्स को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे वे काफी नाराज थे.

एडम्स ने 'चमगादड़ खाने वाले', 'वेट मार्केट पशु बेचने वाले', 'वायरस बनाने वाले लालची' जैसी टिप्पणी की थी.

रिपोर्ट के अनुसार, संगीतकार ने अपनी पिछली टिप्पणी के लिए इंस्टाग्राम के माध्यम से माफी मांगी. उनकी टिप्पणी के बाद नेटिजन्स ने उनकी काफी आलोचना की थी.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कल मैंने जो टिप्पणी की, गलती की थी, उसके लिए हर एक से माफी मांगता हूं."

एडम्स ने आगे लिखा, "कोई बहाना नहीं. मैं सिर्फ इन वेट मार्केट में वायरस के संभावित स्रोत के रूप में भयानक पशु क्रूरता के बारे में एक टिप्पणी करना चाहता था, और शाकाहारी को बढ़ावा देना चाहता था. मुझे सभी लोगों से प्यार है और मेरी सहानुभूति दुनिया भर में इस महामारी का सामना करने वाले सभी लोगों के साथ है."

एडम्स ने अपने पोस्ट में एक परफॉर्मेंस गाना 'इंटू द फायर' को भी जोड़ा.

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: कनाडाई रॉक स्टार ब्रायन एडम्स ने अपनी नस्लवादी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है.

दरअसल कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें इस सीजन में योजनाबद्ध किए गए गिग्स को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे वे काफी नाराज थे.

एडम्स ने 'चमगादड़ खाने वाले', 'वेट मार्केट पशु बेचने वाले', 'वायरस बनाने वाले लालची' जैसी टिप्पणी की थी.

रिपोर्ट के अनुसार, संगीतकार ने अपनी पिछली टिप्पणी के लिए इंस्टाग्राम के माध्यम से माफी मांगी. उनकी टिप्पणी के बाद नेटिजन्स ने उनकी काफी आलोचना की थी.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कल मैंने जो टिप्पणी की, गलती की थी, उसके लिए हर एक से माफी मांगता हूं."

एडम्स ने आगे लिखा, "कोई बहाना नहीं. मैं सिर्फ इन वेट मार्केट में वायरस के संभावित स्रोत के रूप में भयानक पशु क्रूरता के बारे में एक टिप्पणी करना चाहता था, और शाकाहारी को बढ़ावा देना चाहता था. मुझे सभी लोगों से प्यार है और मेरी सहानुभूति दुनिया भर में इस महामारी का सामना करने वाले सभी लोगों के साथ है."

एडम्स ने अपने पोस्ट में एक परफॉर्मेंस गाना 'इंटू द फायर' को भी जोड़ा.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.