ETV Bharat / sitara

आर्थिक तंगी की शिकार हुईं सिंगर चेरिल बेकर बेच रही हैं फर्नीचर

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 1:46 PM IST

हॉलीवुड गायिका चेरिल बेकर आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. अपना खर्च चलाने के लिए वे अपना फर्नीचर बेच रही हैं.

'Broke' Cheryl Baker is selling her furniture
आर्थिक तंगी की शिकार हुईं सिंगर चेरिल बेकर बेच रहीं है फर्नीचर

लॉस एंजेलिस : गायिका चेरिल बेकर ने खुलासा किया है कि कोविड महामारी के कारण उनके हालात बहुत खराब हो गए हैं. अपना खर्च चलाने के लिए वे अपना फर्नीचर बेच रही हैं.

चेरिल ने कहा, 'मैं जब 21 साल की थी, तब से ही मैंने पेंशन के लिए प्रीमियम देना शुरू कर दिया था, लेकिन किसी न किसी कारण से मुझे वह पैसे निकालने पड़े. अब मुझे स्टेट पेंशन के तौर पर 700 पाउंड और मेरे निजी अकाउंट से 250 पाउंड मिलते हैं, जो कि बहुत बढ़िया है. मेरी एक प्रॉपर्टी गिरवी रखी गई है. मुझे नहीं लगता कि मेरी उम्र के किसी व्यक्ति के साथ ऐसा होगा. वे अपने पैसे को लेकर समझदार होंगे या कम समझदार होंगे.'

पढ़ें : कोविड-19 के दौरान आत्महत्या करने के विचार पर शर्मिंदा हैं ताराजी पी. हेंसन

सिंगर ने यह भी बताया कि उनकी बेटियां सामान बेचने में उनकी मदद कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा, 'कपड़े और सभी प्रकार की चीजें बेचने में मेरी मदद कर रही हैं. हालांकि मुझे कोई असली ज्वैलरी नहीं मिली है, सारी ज्वैलरी नकली है. दीवारों पर लगी पेंटिंग और फर्नीचर बेच रही हूं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : गायिका चेरिल बेकर ने खुलासा किया है कि कोविड महामारी के कारण उनके हालात बहुत खराब हो गए हैं. अपना खर्च चलाने के लिए वे अपना फर्नीचर बेच रही हैं.

चेरिल ने कहा, 'मैं जब 21 साल की थी, तब से ही मैंने पेंशन के लिए प्रीमियम देना शुरू कर दिया था, लेकिन किसी न किसी कारण से मुझे वह पैसे निकालने पड़े. अब मुझे स्टेट पेंशन के तौर पर 700 पाउंड और मेरे निजी अकाउंट से 250 पाउंड मिलते हैं, जो कि बहुत बढ़िया है. मेरी एक प्रॉपर्टी गिरवी रखी गई है. मुझे नहीं लगता कि मेरी उम्र के किसी व्यक्ति के साथ ऐसा होगा. वे अपने पैसे को लेकर समझदार होंगे या कम समझदार होंगे.'

पढ़ें : कोविड-19 के दौरान आत्महत्या करने के विचार पर शर्मिंदा हैं ताराजी पी. हेंसन

सिंगर ने यह भी बताया कि उनकी बेटियां सामान बेचने में उनकी मदद कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा, 'कपड़े और सभी प्रकार की चीजें बेचने में मेरी मदद कर रही हैं. हालांकि मुझे कोई असली ज्वैलरी नहीं मिली है, सारी ज्वैलरी नकली है. दीवारों पर लगी पेंटिंग और फर्नीचर बेच रही हूं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

Last Updated : Feb 7, 2021, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.