हैदराबाद : मशहूर अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स लंबे समय से अपने पिता जेम्स स्पीयर्स के खिलाफ कंजरवेटरशिप मामले को लेकर चर्चा में हैं. ब्रिटनी पिछले 13 साल से अपने पिता की देखरेख में हैं और उनसे छुटकारा पाने के लिए कई बार कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी हैं. हाल ही में सिंगर पिता के खिलाफ कंजरवेटरशिप मामला हार चुकी हैं. अब सिंगर के वकील का कहना है कि ब्रिटनी के पिता ने बेटी के संरक्षण खत्म करने के लिए 2 मिलियन डॉलर मांग की है.
ब्रिटनी के नए अटॉर्नी मैथ्यू रोजनगर्ट ने मंगलवार को कोर्ट में दस्तावेज पेश कर कहा है कि ब्रिटनी के पिता कंजरवेटरशिप को खत्म करने के लिए सिंगर से दो मिलियन डॉलर की मांग कर रहे हैं. वकील ने आगे कहा कि सिंगर के पिता यह जिम्मेदारी छोड़ने से पहले कंजरवेटरशिप के आगामी शेड्यूल अकाउंट को पूरा करना चाहते हैं, यानि वह इसमें भुगतान चाहते हैं. वकील ने दस्तावेज के हवाले से कहा कि ब्रिटनी स्पीयर्स से जबरन वसूली नहीं की जाएगी. अब मामले में 29 सितंबर को सुनवाई होनी है.
वहीं, अपना जवाब दाखिल करते हुए ब्रिटनी के पिता जेम्स स्पीयर्स ने खुलासा किया कि वह पहले से ही अपनी बेटी के संरक्षक पद से हटने की योजना बना रहे थे, लेकिन जेम्स स्पीयर्स ने यह नहीं बताया कि वह ऐसा कब तक करेंगे. बता दें, साल 2109 से जेम्स स्पीयर्स बेटी ब्रिटनी के वित्तिय लेनदेन पर नियंत्रण कर रहे हैं.
बता दें, इससे पहले ब्रिटनी ने कोर्ट से कहा था, 'पिछले 13 साल से मुझे जबरदस्ती ड्रग्स दी गई. मुझसे मेरी इच्छा के विरुद्ध काम करवाया गया. इतना ही नहीं मुझे मेरे शरीर से जबरन लगे हुए बर्थ कंट्रोल डिवाइस को हटाने से भी बार-बार रोका गया. मैं अपनी जिंदगी वापस चाहती हूं. कंजरवेटरशिप से मेरा भला कम और नुकसान अधिक हो रहा है. मैं एक बेहतर जिंदगी पाने की पूरी हकदार हूं.'
ब्रिटनी ने कहा था कि वह अपने प्रेमी से शादी कर मां बनना चाहती हैं, लेकिन 'कंजरवेटरशिप' शर्त ने उनकी इन सब खुशियों पर पांबदी लगाई हुई है. ब्रिटनी ने कहा था, 'मैं आगे बढ़ना चाहती हूं, मुझे संरक्षण के दौरान बताया गया कि मैं बच्चा पैदा नहीं कर सकती और ना ही शादी कर सकती हूं. मेरे शरीर में एक आईयूडी डिवाइस स्थापित की गई है, ताकि मैं मां न हो सकूं. मैं इस डिवाइस से छुटकारा पाना चाहती हूं, लेकिन मुझे डॉक्टर के पास नहीं जाने दिया जा रहा है, वे नहीं चाहते कि मैं कभी गर्भवती हो सकूं.'
क्या है कंजरवेटरशिप ?
कंजरवेटरशिप, अमेरिका में संरक्षकता की एक कानूनी अवधारणा है, जहां कोर्ट के द्वारा प्रतिनिधियों का चुनाव होता है, उस शख्स के लिए जो मानसिक या शारीरिक रूप से खुद की देखभाल करने में असमर्थ होते हैं. यह आमतौर पर बुजुर्ग लोगों के लिए होता है या फिर मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए, जो सिजोफ्रेनिया जैसी बीमारी से ग्रस्त हो. ऐसे में ब्रिटनी के मामले में उनकी वित्तीय संपत्ति से लेकर अन्य कोई भी फैसला सिंगर के पिता जेमी स्पीयर्स और एक वकील करते हैं.
ये भी पढे़ं : ED ने 'लाइगर' के निर्देशक पुरी जगन्नाध से की 10 घंटे पूछताछ, मांगी ये डिटेल