लॉस एंजेलिसः रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने मोस्ट अवेटेड 'फ्रेंड्स रियूनियन' के लिए अपनी पूर्व पत्नी जेनिफर एनिस्टन को सलाह दी थी जिसके बाद उन्होंने 'हां' कहा. अभिनेत्री सिटकॉम सीरीज में रेचल ग्रीन के किरदार में नजर आई थीं.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, काफी समय बाद 'फ्रेंड्स' को-स्टार्स के साथ रियूनियन के लिए एनिस्टन ने पिट की सलाह लेना बेहतर समझा.
एक सोर्स ने इस बारे में बताया, 'अपने पिछले जन्मदिन पर ब्रैड से मुलाकात करने के बाद, उन्होंने सलाह मांगी. अभिनेता ने कहा कि अपनी कामयाबी का सम्मान करना बहुत अच्छा आइडिया है और लोगों ने शो को इतने समय तक दिल से प्यार किया है तो फैंस के लिए भी यह ट्रीट होगी.'
सोर्स ने आगे बताया कि पिट ने ही एनिस्टन को यह सलाह दी कि रियूनियन के लिए यह सबसे अच्छा समय है.
पढे़ं-'फ्रेंड्स' रियूनियन पर बोलीं आलिया- शायद मैं खुशी से पागल हो जाऊंगी !
सोर्स ने कहा, 'अभिनेता ने कहा कि अभी ही रियूनियन के लिए सही समय लगता है. जब सब लोग शो की 25वीं सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए मिले थे तो ब्रैड ने जेनिफर को हां कहने की सलाह दी थी.'
बता दें कि ब्रैड पिट भी शो के एक एपिसोड में बतौर गेस्ट अपीयरेंस नजर आए थे. शो के मुख्य किरदार हैं एनिस्टन, कर्टनी कॉक्स, लीसा कुड्रो, मैट लीब्लैंक, डेविड स्क्वीमर और मैथ्यू पेरी. एक मजेदार खबर यह भी है कि सभी सितारों को रियूनियन एपिसोड के लिए 2 मिलियन पाउंड या करीब 18 करोड़ रूपये की फीस दी जाएगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रियूनियन एपिसोड के बारे में हाल ही में एनिस्टन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी जानकारी साझा की थी. 'फ्रेंड्स' सितंबर 1994 से मई 2004 तक टीवी पर प्रसारित हुआ था.
(इनपुट्स- आईएएनएस)