ETV Bharat / sitara

"वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड" का टीजर लॉन्च.....दो सबसे पावरफुल सितारे एक साथ - वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट फेम लियोनार्डो डि कैप्रियो

"वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड" का पहला टीज़र लॉन्च किया गया है. इस टीज़र में साफ नजर आ रहा है कि ये फिल्म 60 के दशक के अमेरिकी हिप्पी मूवमेंट पर आधारित है. साथ ही टाइटैनिक, शटर आइलैंड, वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट फेम लियोनार्डो डि कैप्रियो और फाइट क्लब, स्नैच और इनग्लोरियस हबार्स्टर्ड्स फेम एक्टर ब्रैड पिट पहली बार एक साथ काम करते हुए दिखाई देंगे.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 4:39 PM IST

हैदराबाद : हॉलीवुड फिल्म "वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड" का पहला टीज़र लॉन्च हो गया है. इस टीज़र की सबसे शानदार बात ये है कि फिल्म के लीड रोल्स में पहली बार दो अद्भुत एक्टर्स एक साथ काम करते नजर आएंगे.

बता दें कि ये फिल्म 60 के दशक के अमेरिकी हिप्पी मूवमेंट पर आधारित है. टाइटैनिक, शटर आइलैंड, वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट फेम लियोनार्डो डि कैप्रियो और फाइट क्लब, स्नैच और इनग्लोरियस हबार्स्टर्ड्स फेम एक्टर ब्रैड पिट पहली बार एक साथ काम करते हुए दिखाई देंगे. ये पहली बार है जब लियोनार्डो डायरेक्टर क्वेंटीन टेरेंटिनो के साथ काम कर रहे है. वही ब्रैड पिट टेरेंटिनो के साथ इनग्लोरियस बार्स्टर्ड्स में भी काम कर चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">


डायरेक्टर टेरेंटिनो के मुताबिक वे इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पिछले पांच साल से तैयार कर रहे हैं. वे बेहद खुश है कि इस फिल्म के साथ ब्रैड और लियोनार्डो जैसे कलाकार साथ आए हैं. इस फिल्म के टीज़र में ब्रुस ली का किरदार निभाते हुए भी एक कलाकार दिखाई देगा. लियोनार्डो इससे पहले साल 2015 में अपनी पिछली फिल्म के साथ ही ऑस्कर जीतने में कामयाब रहे थे.

इस टीज़र में लियोनार्डो डिकैप्रियो ने रिक डाल्टन की भूमिका निभाई है जो अपने बॉडी स्टंट डबल क्लिफ बूथ यानि ब्रैड पिट के साथ मौजूद है. इस फिल्म में मार्गेट रॉबी शेरॉन टेट का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें 26 साल की उम्र में चार्ल्स मैन्सन के फॉलोअर्स ने बुरी तरह मार दिया था.

फिल्म में अद्भुत कास्ट देखने को मिलेगी. इस फिल्म मे लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट ने तो सुर्खियां बटोरी हीं है, फिल्म में अल पचीनो, कर्ट रसेल, ल्युक पेरी, डेमियन फ्लेमिंग, टिम रॉथ, लेना डनहम जैसे कई सितारे नज़र आएंगे. ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.


हैदराबाद : हॉलीवुड फिल्म "वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड" का पहला टीज़र लॉन्च हो गया है. इस टीज़र की सबसे शानदार बात ये है कि फिल्म के लीड रोल्स में पहली बार दो अद्भुत एक्टर्स एक साथ काम करते नजर आएंगे.

बता दें कि ये फिल्म 60 के दशक के अमेरिकी हिप्पी मूवमेंट पर आधारित है. टाइटैनिक, शटर आइलैंड, वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट फेम लियोनार्डो डि कैप्रियो और फाइट क्लब, स्नैच और इनग्लोरियस हबार्स्टर्ड्स फेम एक्टर ब्रैड पिट पहली बार एक साथ काम करते हुए दिखाई देंगे. ये पहली बार है जब लियोनार्डो डायरेक्टर क्वेंटीन टेरेंटिनो के साथ काम कर रहे है. वही ब्रैड पिट टेरेंटिनो के साथ इनग्लोरियस बार्स्टर्ड्स में भी काम कर चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">


डायरेक्टर टेरेंटिनो के मुताबिक वे इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पिछले पांच साल से तैयार कर रहे हैं. वे बेहद खुश है कि इस फिल्म के साथ ब्रैड और लियोनार्डो जैसे कलाकार साथ आए हैं. इस फिल्म के टीज़र में ब्रुस ली का किरदार निभाते हुए भी एक कलाकार दिखाई देगा. लियोनार्डो इससे पहले साल 2015 में अपनी पिछली फिल्म के साथ ही ऑस्कर जीतने में कामयाब रहे थे.

इस टीज़र में लियोनार्डो डिकैप्रियो ने रिक डाल्टन की भूमिका निभाई है जो अपने बॉडी स्टंट डबल क्लिफ बूथ यानि ब्रैड पिट के साथ मौजूद है. इस फिल्म में मार्गेट रॉबी शेरॉन टेट का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें 26 साल की उम्र में चार्ल्स मैन्सन के फॉलोअर्स ने बुरी तरह मार दिया था.

फिल्म में अद्भुत कास्ट देखने को मिलेगी. इस फिल्म मे लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट ने तो सुर्खियां बटोरी हीं है, फिल्म में अल पचीनो, कर्ट रसेल, ल्युक पेरी, डेमियन फ्लेमिंग, टिम रॉथ, लेना डनहम जैसे कई सितारे नज़र आएंगे. ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.


Intro:Body:

हैदराबाद : हॉलीवुड फिल्म "वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड" का पहला टीज़र लॉन्च हो गया है. इस टीज़र की सबसे शानदार बात ये है कि फिल्म के लीड रोल्स में पहली बार दो अद्भुत एक्टर्स एक साथ काम करते नजर आएंगे.

बता दें कि ये फिल्म 60 के दशक के अमेरिकी हिप्पी मूवमेंट पर आधारित है. टाइटैनिक, शटर आइलैंड, वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट फेम लियोनार्डो डि कैप्रियो और फाइट क्लब, स्नैच और इनग्लोरियस हबार्स्टर्ड्स फेम एक्टर ब्रैड पिट पहली बार एक साथ काम करते हुए दिखाई देंगे. ये पहली बार है जब लियोनार्डो डायरेक्टर क्वेंटीन टेरेंटिनो के साथ काम कर रहे है. वही ब्रैड पिट टेरेंटिनो के साथ इनग्लोरियस बार्स्टर्ड्स में भी काम कर चुके हैं.

डायरेक्टर टेरेंटिनो के मुताबिक वे इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पिछले पांच साल से तैयार कर रहे हैं. वे बेहद खुश है कि इस फिल्म के साथ ब्रैड और लियोनार्डो जैसे कलाकार साथ आए हैं. इस फिल्म के टीज़र में ब्रुस ली का किरदार निभाते हुए भी एक कलाकार दिखाई देगा. लियोनार्डो इससे पहले साल 2015 में अपनी पिछली फिल्म के साथ ही ऑस्कर जीतने में कामयाब रहे थे.

इस टीज़र में लियोनार्डो डिकैप्रियो ने रिक डाल्टन की भूमिका निभाई है जो अपने बॉडी स्टंट डबल क्लिफ बूथ यानि ब्रैड पिट के साथ मौजूद है. इस फिल्म में मार्गेट रॉबी शेरॉन टेट का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें 26 साल की उम्र में चार्ल्स मैन्सन के फॉलोअर्स ने बुरी तरह मार दिया था.

फिल्म में अद्भुत कास्ट देखने को मिलेगी. इस फिल्म मे लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट ने तो सुर्खियां बटोरी हीं है, फिल्म में अल पचीनो, कर्ट रसेल, ल्युक पेरी, डेमियन फ्लेमिंग, टिम रॉथ, लेना डनहम जैसे कई सितारे नज़र आएंगे.  ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.