ETV Bharat / sitara

इस गाने ने 24 घंटे के अंदर यूट्यूब पर मचाई तबाही....... - पॉप स्टार साई

यूट्यूब पर इन दिनों एक गाना हंगामा मचाए हुए है. महज 5 दिनों में इस गाने को यूट्यूब पर अब तक कुल 132,941,195 बार देखा जा चुका है. बता दें कि इस गाने का नाम 'किल दिस लव' (LET'S KILL THIS LOVE) है. जिसे साउथ कोरियाई पॉप बैंड 'ब्लैकपिंक' के कलाकारों ने बनाया है.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 9:59 AM IST

Updated : Apr 9, 2019, 10:08 AM IST

नई दिल्ली: 'गंगनम स्टाइल' सॉन्ग जब यूट्यूब पर रिलीज हुआ तो यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस गाने ने यूट्यूब पर जितने व्यूज बटोरे वो अपने आप में एक रिकॉर्ड था, लेकिन अब एक गाना ऐसा रिलीज हुआ है. जिसने गंगनम स्टाइल सॉन्ग का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है.

जी हां...यूट्यूब पर इन दिनों एक गाना हंगामा मचाए हुए है. महज 5 दिनों में इस गाने को यूट्यूब पर अब तक कुल 132,941,195 बार देखा जा चुका है. बता दें कि इस गाने का नाम 'किल दिस लव' (LET'S KILL THIS LOVE) है. जिसे साउथ कोरियाई पॉप बैंड 'ब्लैकपिंक' के कलाकारों ने बनाया है.

गाने के बोल आपको अजीब लग सकते हैं, लेकिन यह गाना देखते ही देखते यूट्यूब पर वायरल हो गया. इस गाने ने पॉप स्टार साई और आरियाना ग्रांदे का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.

आपको बता दें कि साल 2016 में बना ब्लैकपिंक बैंड एक महिला बैंड है. जिसू, जेनी, रोज़ और लीसा इस बैंड की सदस्य हैं. बैंड ने सितंबर 2016 में स्क्वायर वन नाम का अपना पहला एल्बम जारी किया था. एल्बम को कोरिया में काफ़ी पसंद किया गया. साल 2018 में आया इस बैंड का गाना 'डू-डू-डू-डू' दक्षिण कोरिया में यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा बार देखा जाने वाला गाना बना था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

नई दिल्ली: 'गंगनम स्टाइल' सॉन्ग जब यूट्यूब पर रिलीज हुआ तो यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस गाने ने यूट्यूब पर जितने व्यूज बटोरे वो अपने आप में एक रिकॉर्ड था, लेकिन अब एक गाना ऐसा रिलीज हुआ है. जिसने गंगनम स्टाइल सॉन्ग का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है.

जी हां...यूट्यूब पर इन दिनों एक गाना हंगामा मचाए हुए है. महज 5 दिनों में इस गाने को यूट्यूब पर अब तक कुल 132,941,195 बार देखा जा चुका है. बता दें कि इस गाने का नाम 'किल दिस लव' (LET'S KILL THIS LOVE) है. जिसे साउथ कोरियाई पॉप बैंड 'ब्लैकपिंक' के कलाकारों ने बनाया है.

गाने के बोल आपको अजीब लग सकते हैं, लेकिन यह गाना देखते ही देखते यूट्यूब पर वायरल हो गया. इस गाने ने पॉप स्टार साई और आरियाना ग्रांदे का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.

आपको बता दें कि साल 2016 में बना ब्लैकपिंक बैंड एक महिला बैंड है. जिसू, जेनी, रोज़ और लीसा इस बैंड की सदस्य हैं. बैंड ने सितंबर 2016 में स्क्वायर वन नाम का अपना पहला एल्बम जारी किया था. एल्बम को कोरिया में काफ़ी पसंद किया गया. साल 2018 में आया इस बैंड का गाना 'डू-डू-डू-डू' दक्षिण कोरिया में यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा बार देखा जाने वाला गाना बना था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Intro:Body:

नई दिल्ली: 'गंगनम स्टाइल' सॉन्ग जब यूट्यूब पर रिलीज हुआ तो यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस गाने ने यूट्यूब पर जितने व्यूज बटोरे वो अपने आप में एक रिकॉर्ड था, लेकिन अब एक गाना ऐसा रिलीज हुआ है. जिसने गंगनम स्टाइल सॉन्ग का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है. 

जी हां...यूट्यूब पर इन दिनों एक गाना हंगामा मचाए हुए है. महज 5 दिनों में इस गाने को यूट्यूब पर अब तक कुल 132,941,195 बार देखा जा चुका है. बता दें कि इस गाने का नाम 'किल दिस लव' (LET'S KILL THIS LOVE) है. जिसे साउथ कोरियाई पॉप बैंड 'ब्लैकपिंक' के कलाकारों ने बनाया है. 

गाने के बोल आपको अजीब लग सकते हैं, लेकिन यह गाना देखते ही देखते यूट्यूब पर वायरल हो गया. इस गाने ने पॉप स्टार साई और आरियाना ग्रांदे का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.

आपको बता दें कि साल 2016 में बना ब्लैकपिंक बैंड एक महिला बैंड है. जिसू, जेनी, रोज़ और लीसा इस बैंड की सदस्य हैं. बैंड ने सितंबर 2016 में स्क्वायर वन नाम का अपना पहला एल्बम जारी किया था. एल्बम को कोरिया में काफ़ी पसंद किया गया. साल 2018 में आया इस बैंड का गाना 'डू-डू-डू-डू' दक्षिण कोरिया में यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा बार देखा जाने वाला गाना बना था.


Conclusion:
Last Updated : Apr 9, 2019, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.