लॉस एंजेलिस: ऐश्टन कूचर का कहना है कि वह अपनी पूर्व पत्नी डेमी मूर के बच्चों से प्यार करना कभी बंद नहीं करेंगे. 41 वर्षीय कूचर ने 57 वर्षीय मूर से साल 2005 में शादी की थी, हालांकि 2013 में वे अलग हो गए थे.
साथ रहने के दौरान अभिनेता ने अभिनेत्री और उनके पूर्व पति ब्रूस विलिस के तीन बच्चे रूमर विलिस (31), स्काउट(28) और तालुलाह (26) को पालने में उनकी मदद की.
मार्क मारोन के पोडकास्ट में कूचर ने यह माना कि वह मूर के साथ अब बाहर नहीं जा सकते हैं. हालांकि अभिनेता ने इस बात पर जोर दिया कि वह अभिनेत्री की तीन बेटियों से संपर्क में रहने का प्रयास करते हैं.
पढ़ें- पामेला एंडरसन, जॉन पीटर्स 12 दिन की शादी के बाद हुए अलग
अभिनेता ने कहा, 'आठ साल हो गए. तालुलाह तब आठ या नौ साल की रही होगी, वह सबसे छोटी थी. रूमर 12 या 13 साल की थी, जब हमने डेटिंग शुरू की थी. जब हमारा तलाक हुआ तब तालुलाह हाई स्कूल में थी.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'मैंने उन लड़कियों को टीनएज तक पालने में मदद की थी. मैं उन्हें प्यार करता हूं. मैं उन्हें कभी भी प्यार करना और उनका सम्मान करना कभी बंद नहीं करूंगा और वे जो भी कर रही हैं, उसमें उन्हें आगे बढ़ने में साथ देना कभी बंद नहीं करूंगा.'
कूचर ने कहा कि वे बच्चों पर कभी भी उनके संपर्क में रहने को लेकर दबाव नहीं डालते हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस