वॉशिंगटनः रविवार को पोप सेनसेशन अरियाना ग्रांडे, लेडी गागा और जस्टिन बीबर ने कोरोना वायरस पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों को इससे बचने और एक-दूसरे का ख्याल रखने की सलाह दी.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई ट्वीट सीरीज में अरियाना ने उन लोगों को खरी-खोटी सुनाई जो इस वायरस को लेकर गंभीर नहीं है. अभिनेत्री ने लिखा, 'प्लीज अंधे मत बनिए. इस स्थिति पर ध्यान न देना खतरनाक और मतलबी होना है.'
ग्रांडे ने आगे कहा, 'हम जवान है इसलिए ठीक हो जाएंगे' ये वाले लोग जो जवान और स्वस्थ नहीं है उन लोगों को खतरे में डाल रहे हैं. तुम बेवकूफ और भाग्यशाली हो और तुम्हें औरों का ख्याल रखना चाहिए. अभी.'
-
please pic.twitter.com/N9WkKyVNn1
— Ariana Grande (@ArianaGrande) March 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">please pic.twitter.com/N9WkKyVNn1
— Ariana Grande (@ArianaGrande) March 15, 2020please pic.twitter.com/N9WkKyVNn1
— Ariana Grande (@ArianaGrande) March 15, 2020
लेडी गागा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लोगों को एक-दूसरे का ख्याल रखने की अपील की. अभिनेत्री ने अपनी तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, 'यह याद दिला रहा है कि हम में से बहुत से लोगों को सिर्फ इंसान होने की जरूरत है. यह बहुत जरूरी है कि ध्यान दें कि हम क्या हैं और विश्व में दया भावना रखने वाला एक समुदाय बनें. हम इससे बिना इंसानियत के पार नहीं पा सकते, और कोरोना वायरस किसी में फर्क नहीं करता.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जस्टिन बीबर ने लोगों से बचाव के लिए 'सामाजिक दूरी' या 'सोशल डिस्टैन्सिंग' की अपील की है. इसका मतलब है कि लोग आपस में ज्यादा करीब न आएं और ज्यादा घुले-मिले नहीं.
कई चिकित्सकों ने भी कोरोना से बचने के लिए यह उपाय सुझाया है.
गायक ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और कहा, 'हो सकता है आपको हो और आप जानते न हों... बीमारी मत फैलाइए. जितना घर में रह सकते हैं उतना रहें. समूह में मत जाइए. न बार, न क्लब, न रेस्टोरेंट. अक्सर अपने हाथ धोइए.'
'लेट मी लव यू' गायक ने आगे लिखा, '6 फीट की दूरी बनाए रखें. अगर आप बीमार महसूस कर रहे हैं तो खुद को सबसे अलग कर लें. अब समय आ गया है कि खुद को ऑनलाइन बिजी रखें. यह सिर्फ आपके बारे में नहीं है... हम सबके बारे में हैं... लव यू प्यारे लोगों.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
चाइना के वूहान शहर से पिछले दिसंबर में शुरू हुआ कोरोना वायरस 100 से भी ज्यादा देशों में फैल चुका है, और करीब 1 लाख 30 हजार लोग इससे संक्रमित हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है.
(इनपुट्स- एएनआई)