लॉस एंजेलिसः इंडिया के ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान हॉलीवुड के म्यूजिक वेटरन और मानवविद केन क्रागन के क्लाइमेट चेंज एफर्ट के साथ क्रिएटिव कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए बात कर रहे हैं. रहमान, इंटरनेशनल कंपोजर्स की टीम के साथ इनिशिएटिव के लिए 'हैंड इन हैंड' नामक ट्रैक कंपोज करेंगे.
क्रागन, जिन्हें अपने ऐतिहासिक चैरिटी एंथम 'वी आर द वर्ल्ड' प्रोड्यूस करने के लिए 1985 में यूनाइटेड नेशन्स पीस मैडल के खिताब से नवाजा गया था. उन्होंने एंटरटेनमेंट एंटरप्रेन्योर नील मॉर्गन के साथ मिलकर एआर प्रोजेक्ट सेटअप किया है जिसका नाम है 'हैंड्स अराउंड द वर्ल्ड'.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रोजेक्ट का मकसद है कि दुनिया भर से क्लाइमेट चेंज की समस्या से लड़ने के लिए पैसा जुटाया जा सके और जागरूकता फैलाइ जा सके. यह इनिशिएटिव अगले साल 22 अप्रेल को रिलीज होगा, इसी दिन अर्थ डे(पृथ्वी दिवस) के 50 साल भी पूरे होंगे.
हालांकि रहमान की कंपोजिशन के बारे में अभी जानकारी मिलना बाकी है लेकिन इतना जरूर है कि अपकमिंग कंपोजिशन 'वी आर द वर्ल्ड' की याद को ताजा कर देगा.
पढ़ें- 'पानीपत' फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन, फिल्म ने की कमाई में बढ़त
रहमान ने कहा, 'इंसान का दिमाग ऊंचे आदर्शों और बुद्धि को देखने के लिए कठोर है. और इसके लिए, सबसे पहला कदम है कि जिसने हमें एकजुट रखा है उसे बचाया जाए- पृथ्वी ग्रह.'
क्रागन ने आगे जोड़ा, 'सामान्य से नामुमकिन बनाना ज्यादा आसान है.'
एआर ऐप लोगों को 3डी हेलोग्राफिक इमेज डाउनलोड करने और उनके साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाने की सहूलियत देता है. उसके बाद फिर वे यूजर्स के फोटोग्राफस को मिलाकर वर्चुअल सेल्फी क्रिएट करेंगे जो कि डिजिटली बनेगी 'हैंड्स अराउंड द वर्ल्ड'.
यूजर्स को क्लाइमेट चेंज को लेकर जागरूकता फैलाने और डोनेशन के लिए प्रमोट किया जाएगा.
इनपुट्स- आईएएनएस