ETV Bharat / sitara

कोरोना से की वजह हुआ अभिनेता मार्क ब्लम का निधन - मार्क ब्लम कोविड19 निधन

मशहूर थिएटर और फिल्म अभिनेता मार्क ब्लम का कोरोना वायरस की परेशानियों की वजह से निधन हो गया है. अभिनेता के परिवार और कई थिएटर समुदायों ने इस बात की पुष्टि की.

ETVbharat
कोरोना से की वजह हुआ अभिनेता मार्क ब्लम का निधन
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 12:57 PM IST

वॉशिंगटनः अमेरिकी अभिनेता मार्क ब्लम जिन्हें थिएटर और 'डेसपेरेटली सीकिंग सुसान', 'क्रोकोडाइल डुंडी' और नेटफ्लिक्स की 'यू' जैसे फिल्मों और सीरीज में अपने रोल के लिए जाना जाता है, उनका कोविड-19 की वजह से निधन हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता की विधवा, जैनेट जैरिश ने ब्लम के निधन की पुष्टि एक ई-मेल के जरिए की और बताया, 'मेरे पति का निधन कल हुआ है, मार्च 25, कोरोना वायरस की परेशानियों की वजह से. उनकी मौत न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में हुई है.

एसएजी-एएफटीआरए की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रेबेका डैमन ने भी इस खबर को ट्विटर पर साझा किया. उन्होंने लिखा, 'बहुत दुख के साथ मैं यह लिख रही हूं कि हमारे दोस्त और बोर्ड के पूर्व सदस्य मार्क ब्लम का निधन कोरना वायरस की परेशानियों की वजह से हो गया है.'

डैमन ने ब्लम को बेहतरीन और प्यारा इंसान बताया और इसके साथ ही लोगों से घरों में रहकर खुद को बचाने की अपील की. 'उन्होंने आगे लिखा, निजी तौर पर-- मैं हमेशा मार्क के व्यवहार की सराहना करती थी. उसने हमेशा सच बोला और हमारे समुदाय के लिए शानदार काम किया. मार्क स्मार्ट, फनी और सच्चा डॉक्टर था. उसकी बहुत याद आएगी. आप सभी के बारे में सोच रही हूं. प्लीज #घर पर रहिए #कोविड19.'

ETVbharat
कोरोना से की वजह हुआ अभिनेता मार्क ब्लम का निधन

पढ़ें- अभिनेत्री लौरा बेल बंडी हुईं कोरोना से संक्रमित, इंस्टा वीडियो शेयर कर दी जानकारी

ब्लम न्यूयॉर्क थिएटर कम्युनिटी के सच्चे कर्ता-धर्ता थे. और उन्हें ब्रॉडवे में नील सिमन (Neil Simon) की 'लॉस्ट इन योंकर्स, गोर विडाल (Gore Vidal) की 'द बेस्ट मैन' समेत कई अन्य नाटकों में भी भूमिका निभाते देखा गया.

ब्लम ने अमेजॉन की सीरीज 'मोज़ार्ट इन द जंगल' में यूनियन बॉब और नेटफ्लिक्स ड्रामा 'यू' में मिस्टर मूनी का किरदार निभाया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः अमेरिकी अभिनेता मार्क ब्लम जिन्हें थिएटर और 'डेसपेरेटली सीकिंग सुसान', 'क्रोकोडाइल डुंडी' और नेटफ्लिक्स की 'यू' जैसे फिल्मों और सीरीज में अपने रोल के लिए जाना जाता है, उनका कोविड-19 की वजह से निधन हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता की विधवा, जैनेट जैरिश ने ब्लम के निधन की पुष्टि एक ई-मेल के जरिए की और बताया, 'मेरे पति का निधन कल हुआ है, मार्च 25, कोरोना वायरस की परेशानियों की वजह से. उनकी मौत न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में हुई है.

एसएजी-एएफटीआरए की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रेबेका डैमन ने भी इस खबर को ट्विटर पर साझा किया. उन्होंने लिखा, 'बहुत दुख के साथ मैं यह लिख रही हूं कि हमारे दोस्त और बोर्ड के पूर्व सदस्य मार्क ब्लम का निधन कोरना वायरस की परेशानियों की वजह से हो गया है.'

डैमन ने ब्लम को बेहतरीन और प्यारा इंसान बताया और इसके साथ ही लोगों से घरों में रहकर खुद को बचाने की अपील की. 'उन्होंने आगे लिखा, निजी तौर पर-- मैं हमेशा मार्क के व्यवहार की सराहना करती थी. उसने हमेशा सच बोला और हमारे समुदाय के लिए शानदार काम किया. मार्क स्मार्ट, फनी और सच्चा डॉक्टर था. उसकी बहुत याद आएगी. आप सभी के बारे में सोच रही हूं. प्लीज #घर पर रहिए #कोविड19.'

ETVbharat
कोरोना से की वजह हुआ अभिनेता मार्क ब्लम का निधन

पढ़ें- अभिनेत्री लौरा बेल बंडी हुईं कोरोना से संक्रमित, इंस्टा वीडियो शेयर कर दी जानकारी

ब्लम न्यूयॉर्क थिएटर कम्युनिटी के सच्चे कर्ता-धर्ता थे. और उन्हें ब्रॉडवे में नील सिमन (Neil Simon) की 'लॉस्ट इन योंकर्स, गोर विडाल (Gore Vidal) की 'द बेस्ट मैन' समेत कई अन्य नाटकों में भी भूमिका निभाते देखा गया.

ब्लम ने अमेजॉन की सीरीज 'मोज़ार्ट इन द जंगल' में यूनियन बॉब और नेटफ्लिक्स ड्रामा 'यू' में मिस्टर मूनी का किरदार निभाया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.