ETV Bharat / sitara

100वां जन्मदिन मनाने को बेसब्री से इंतजार कर रहे एक्टर डिक वैन डाइक - किंग लीयर

अभिनेता डिक वैन डाइक 95 वर्ष के हैं और अब उनकी इच्छा साल 2025 में अपना 100वां जन्मदिन मनाने का है. एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा है कि अब वक्त सिर्फ लुफ्त उठाने का है.

एक्टर डिक वैन डाइक
एक्टर डिक वैन डाइक
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 1:34 PM IST

लॉस एंजेलिस : अभिनेता डिक वैन डाइक (Actor Dick Van Dyke) 95 वर्ष के हैं और अब उनकी इच्छा साल 2025 में अपना 100वां जन्मदिन मनाने का है. एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा है कि अब वक्त सिर्फ लुफ्त उठाने का है. मुझे अपने 100वें जन्मदिन को मनाने का इंतजार है. जॉर्ज बर्न्‍स (George Burns) ने ऐसा कर दिखाया है और अब मैं ऐसा करना चाहता हूं.

वह आगे कहते हैं कि एक गाने में कहा गया है- 'उम्मीद करता हूं कि मैं बूढ़ा होने से पहले मर जाउं.' मैं इसे सुनने के बाद सोचा कि कितना दुखद है. बुढ़ापे का भी अपना एक अलग आनंद है.

पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की किस के निशान की तस्वीर, बताया निक की आ रही याद

रिपोर्ट के मुताबिक, 'द मैरी पॉपिन्स' स्टार का रिटायर होने का कोई प्लान नहीं है और वह शेक्सपियर का नाटक करने के लिए मंच पर खुशी-खुशी अपनी वापसी करना चाहते हैं.

वह कहते हैं कि मुझे शेक्सपियर पसंद है. मुझे इसकी लय पसंद है. मैं 'किंग लीयर' की भूमिका निभाने लायक पर्याप्त बूढ़ा हूं. मैं बता नहीं सकता हूं कि दर्शकों के सामने जाने की बात को मैं किना ज्यादा मिस करता हूं.

(आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : अभिनेता डिक वैन डाइक (Actor Dick Van Dyke) 95 वर्ष के हैं और अब उनकी इच्छा साल 2025 में अपना 100वां जन्मदिन मनाने का है. एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा है कि अब वक्त सिर्फ लुफ्त उठाने का है. मुझे अपने 100वें जन्मदिन को मनाने का इंतजार है. जॉर्ज बर्न्‍स (George Burns) ने ऐसा कर दिखाया है और अब मैं ऐसा करना चाहता हूं.

वह आगे कहते हैं कि एक गाने में कहा गया है- 'उम्मीद करता हूं कि मैं बूढ़ा होने से पहले मर जाउं.' मैं इसे सुनने के बाद सोचा कि कितना दुखद है. बुढ़ापे का भी अपना एक अलग आनंद है.

पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की किस के निशान की तस्वीर, बताया निक की आ रही याद

रिपोर्ट के मुताबिक, 'द मैरी पॉपिन्स' स्टार का रिटायर होने का कोई प्लान नहीं है और वह शेक्सपियर का नाटक करने के लिए मंच पर खुशी-खुशी अपनी वापसी करना चाहते हैं.

वह कहते हैं कि मुझे शेक्सपियर पसंद है. मुझे इसकी लय पसंद है. मैं 'किंग लीयर' की भूमिका निभाने लायक पर्याप्त बूढ़ा हूं. मैं बता नहीं सकता हूं कि दर्शकों के सामने जाने की बात को मैं किना ज्यादा मिस करता हूं.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.