लॉस एंजिलसः '13 रिजन्स वाय' स्टार ग्रेस सैफ ने अपने हिट यंग एडल्ट ड्रामा के कैरेक्टर 'एनी एकोला' को लेकर ट्रोल होने के बाद इंस्टाग्राम को छोड़ दिया.
कैरेक्टर नई स्टूडेंट है जो कि तीसरे सीजन में इंट्रोड्यूस हुई है, और नेटफ्लिक्स के शो के नरेटर के रूप में भी काम करती है.
फैंस ने एनी और किस तरह वह पहले के दो सीजन्स से संबंधित नहीं है इसको लेकर नेगेटिव रिएक्ट किया. कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने पर्सनस अटैक भी किए.
पढ़ें- ऐड के लिए शिल्पा शेट्टी को मिल रहे थे 10 करोड़ रुपए, जानिए क्यों ठुकराया ऑफर
इस समय अभिनेत्री का इंस्टा अकाउंट 23000 से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ एक्टिव है, लेकिन उस पर न तो प्रोफाइल पिक्चर है और न ही कोई पोस्ट.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">